हिसार

हिसार के सिद्धार्थ गोदारा का राजस्थान न्यायिक सेवा में चयन

हिसार,
हिसार के वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम गोदारा के पुत्र एवं हिसार बार एसोसिएशन के सदस्य सिद्धार्थ गोदारा राजस्थान न्यायिक सेवा में चयनित हुए हैं। सिद्धार्थ गोदारा इस समय उच्चतम न्यायालय में लीगल रिसर्चर (कानूनी अन्वेषक) के पद पर काम कर रहे हैं। सिद्धार्थ गोदारा ने वर्ष 2018 में राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय पटियाला से एलएलबी की उपाधि प्राप्त की थी। हिसार न्यायालय में उन्होंने वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील तिवारी के साथ वकालत के गुर सीखे। राजस्थान न्यायिक सेवा में चयनित होने पर हिसार के वरिष्ठ अधिवक्ता महताब पूनिया, सुनील तिवारी, फतेह सिंह, राजेन्द्र सिंह, अभिजीत चौधरी, गौरव बैनीवाल, विनोद गोयत, जसबीर ढिल्लो, सुनील जाखड़ व अनिल जलंधरा सहित अनेक अधिवक्ताओं ने खुशी जताते हुए सिद्धार्थ को बधाई दी है।

Related posts

गुरुग्राम पारिवारिक न्यायालय के न्यायधीश का वकीलों से किया दुव्र्यवहार निंदनीय : बिश्नोई

20 अप्रैल 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

हर नारी में असम्भव को सम्भव बनाने की क्षमता : सुनीता

Jeewan Aadhar Editor Desk