आदमपुर (अग्रवाल)
बहुजन समाज पार्टी की ओर से 15 मार्च को चंडीगढ़ में पार्टी संस्थापक कांशीराम की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली रैली के लिए पदाधिकारियों ने विभिन्न गांवों का दौरा करके ग्रामीणों को रैली में पहुंचने का न्यौता दिया।
जिला प्रभारी सतबीर छिंपा, वरिष्ठ नेता हरिसिंह बगला, हलका प्रधान दिलबाग डोभी, डा.हुतासन शर्मा, इमरान खान, राकेश चौहान आदि ने गांवों में नुक्कड़ सभा की। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरी है। उन्होंने कहा कि भाजपा एवं कांग्रेस दोनों ही एक ही थैले के चट्टे-बट्टे हैं। आम जनता के लिए सरकार कोई काम नहीं कर रही है तथा जो वायदा जनता के लिए किया गया था उसमें एक पर भी अमल नहीं किया गया है। जनता अब लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रही है। उन्होंने कहा कि 15 मार्च को चंडीगढ़ में कांशीराम की जयंती के उपलक्ष्य में सैक्टर 25 के मैदान में रैली आयोजित की जाएगी जिसमें पार्टी प्रमुख मायावती रैली को संबोधित करेंगी। इस मौके पर सतपाल चूलियन, हनुुमान तेलनवाली, जयसिंह कटारिया, रपराम कड़ेला, राज, राजेश कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।