हिसार

5 से 8 दिसंबर तक कुलदीप बिश्नोई आदमपुर में

आदमपुर,
आदमपुर से चौथी बार विधानसभा पहुंचे विधायक कुलदीप बिश्नोई 5 दिसंबर से धन्यवादी शुरू करके हलकावासियों का गांव-गांव जाकर आभार जताएंगे। यह जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता रणधीर पनिहार ने बताया कि सीडब्ल्यूसी मैंबर कुलदीप बिश्नोई आदमपुर में चार दिवसीय दौरे के दौरान प्रत्येक गांव में जाकर हलकावासियों की समस्याएं सुनेंगे तथा गत विधानसभा में भारी मतों से विजयी बनाने पर लोगों का धन्यवाद करेंगे।
उन्होंने कहा कि पिछले 51 वर्षों से विधानसभा चुनावों में आदमपुर हलके से भजनलाल परिवार विजयी रहा है और भाजपा के तमाम षडयंत्रों के बावजूद गत विधानसभा चुनावों मं एक बार फिर से हलकावासियों ने इतिहास रचते हुए कुलदीप बिश्नोई को विधानसभा में भेजकर जता दिया कि आदमपुर और कुलदीप बिश्नोई एक दूसरे की पहचान हैं।
उन्होंने बताया कि विधायक 5 दिसंबर को आदमपुर पूर्वी पाना, पश्चिमी पाना, कोहली, कालीरावन, फ्रांसी, असरावा जगान, चिकनवास, झिड़ी, ठसका, ढंढूर, तेजा मार्केट, पिरांवाली, पक्की डिग्गी, बीड़ बबरान, 6 को दुर्जनपुर, काजला, न्योली खुर्द, मलापुर, मोठसरा, महलसरा, लाडवी, जाखोद, सलेमगढ़, काबरेल, ढाणी सीसवाल, सीसवाल, लाखपुल, लाइनपार, 7 को खासा महाजन, ढाणी खासा, सारंगपुर, खैरमपुर, भाना, भोडिया, चबरवाल, खारा बरवाला, किशनगढ़, दड़ौली, चुली कलां, चुली खुर्द, चुली बागड़ियान, सदलपुर, 8 दिसंबर को ढाणी मोहबतपुर, मोहबतपुर, मोडाखेड़ा, घुड़साल, बगला, तेलनवाली, कुतियावाली, चौधरीवाली, बांडाहेड़ी, ढोभी, खारिया, सुंडावास, बुड़ाक, बालसमंद, चंदन नगर तथा घोड़ाफार्म जाकर मतदाताओं का आभार प्रकट करेंगे।

Related posts

बुजुर्ग सम्मान गंगा यात्रा हिसार से रवाना

गुजविप्रौवि के विद्यार्थी का हुआ नोएडा आधारित कंपनी में चयन

कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें, रेलगाड़ी और बसें चली देरी से