हिसार

बिजली निगम शिकायतों का निवारण 5 को

हिसार,
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम (सी.जी.आर.एफ.) द्वारा हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के दिशा-निर्देशानुसार उपभोक्ताओं की सुनवाई 5 दिसम्बर को सुबह 11 बजे विद्युत नगर स्थित विद्युत सदन के डी ब्लॉक में बैठक में की जाएगी। इस बैठक में ऑप्रेशन सर्कल, हिसार सहित ऑप्रेशन सर्कल, जींद के उपभोक्ताओं की भी सुनवाई की जाएगी।
यह जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि सी.जी.आर.एफ. द्वारा सुनवाई के लिए आयोजित इस बैठक में सभी तरह की शिकायतें जैसे बिलिंग समस्या, वोल्टेज शिकायत, मीटरों से सम्बन्धित शिकायत, बिजली आपूर्ति कटवाने व पुन: जुड़वाने सम्बन्धी, बिजली आपूर्ति में बाधाएं व बंद होना, दक्षता, सुरक्षा, विश्वसनीयता, हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग के आदेशों की अनुपालना न करने सम्बन्धी शिकायतों की सुनवाई की जाएगी। यद्यपि फोरम द्वारा बिजली की चोरी व उसके अनाधिकृत उपयोग, दुर्घटनाओं व जांच सम्बन्धी मामलों को शामिल नहीं किया जाएगा।
उपभोक्ताओं को फोरम में जाने से पूर्व ये सुनिश्चित करना होगा कि उसी मामले पर किसी अन्य न्यायालय में मामला लम्बित न हो। प्रार्थी द्वारा किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।

Related posts

हरियाणा के छात्रों की परीक्षा लेना व बाहर वालों को डिग्री देेना भेदभाव, सभी को प्रमोट करे सरकार : भव्य

डीएन कॉलेज में विद्यार्थियों को दी संवैधानिक अधिकारों की जानकारी

Jeewan Aadhar Editor Desk

प्रणामी गुरु के हाथ से मिला वंदना वर्मा को सम्मान

Jeewan Aadhar Editor Desk