अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने की 7वीं आर्थिक गणना कार्य की प्रगति की समीक्षा
हिसार
अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि प्रदेश में चल रही सातवीं आर्थिक गणना में हिसार जिला छठे स्थान पर है। अधिकारी व कर्मचारी और मेहनत करें जिससे जिला की रैंकिंग को बढ़ाया जा सके। अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह आज अपने कार्यालय में आर्थिक गणना से संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने आर्थिक गणना के कार्य में तेजी लाने तथा इस कार्य में आ रही रुकावटों को दूर करने के संबंध में अधिकारियों को व्यापक दिशा-निर्देश दिए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि आर्थिक गणना व सर्वेक्षण केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी व विकास योजनाओं का आधार होते हैं। सही, निष्पक्ष व सटीक विवरणों और तथ्यों के आधार पर बनी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक आसानी से पहुंच सकता है। इसलिए वर्तमान में चल रही 7वीं आर्थिक गणना का कार्य भी पूरी तत्परता व सावधानी के साथ पूरा किया जाए।
उन्होंने बताया कि आर्थिक गणना कार्य के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रगणक नियुक्त किए गए हैं जो मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन गणना कर रहे हैं। प्रगणकों के कार्य की निगरानी भी की जाए और अधिकारी समय-समय पर उनके कार्य का विश£ेषण भी करें। उन्होंने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रगणकों को पहचान पत्र प्रदान किए जाएं और संबंधित विभाग उनका सहयोग करें ताकि उन्हें गणना कार्य में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
जिला सांख्यिकीय अधिकारी अमिता चौधरी ने जिला में चल रहे आर्थिक गणना के कार्य की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि जिला में अनुमानत: 4.91 लाख इकाइयों की गणना की जानी है जिनमें से आर्थिक गणना के डैशबोर्ड के अनुसार अभी तक कुल 208320 इकाइयों की गणना की जा चुकी है। इनमें 157014 आवासीय इकाइयां, 19744 व्यावसायिक इकाइयां तथा 31562 अन्य इकाइयां शामिल हैं। बैठक में आर्थिक गणना के कार्य को तेज गति से संपन्न करवाने के लिए अन्य अधिकारियों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
बैठक में हांसी एसडीएम वीरेंद्र सहरावत, बरवाला एसडीएम शालिनी चेतल, डिप्टी म्यूनिसिपल कमिश्रर डॉ. प्रदीप कुमार, जिला सूचना अधिकारी एमपी कुलश्रेष्ठï, जिला योजना अधिकारी जगदीश दलाल, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक इतबार सिंह, चंडीगढ़ से आए स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर प्रभजोत सिंह, एनएसएसओ से आए रामबिलास, एडीएसओ मोहिंद्र सिंह व एपीओ राधाकृष्ण व सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।