आदमपुर,
कोरोना संक्रमण के बीच आदमपुर शहर में लगातार दूषित पानी की सप्लाई भी लोगों के लिए सिरदर्द बनी हुई है। शिव कॉलोनी में लगातार अलग—अलग गलियों से दूषित पेयजल आने की शिकायते आ रही है। विभाग के अधिकारी तो दूषित पेयजल सप्लाई की बात ही सिरे से नाकार देते हैं। उनका एक ही जवाब आता है कि विभाग के पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है। जबकि जब आमजन शिकायत देने कार्यालय में जाते हैं तो वहां कोई अधिकारी मौजूद ही नहीं मिलता।
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पीछे वाली गली में सिवरेज का पानी मिक्स होकर पेयजल की सप्लाई के साथ आ रहा है। खन्ना कॉलोनी के साथ—साथ राकेश शर्मा वाली गली में भी दूषित पेयजल की सप्लाई हो रही है। दूसरी तरफ अनाज मंडी में बूथ नम्बर 38 की लाइन में पिछले काफी समय से दूषित पेयजल की सप्लाई चल रही है।
वहीं क्रांति चौक से लेकर बस स्टैंड रोड तक सिवरेज का पानी सड़क पर बह रहा है। दो दिन बीत जानें के बाद भी इसका कोई समाधान नहीं निकल पाया है। सरकार द्वारा यहां नई सिवरेज लाइन बिछाने की ग्रांट जारी करके ठेका भी अलाट कर दिया है। लेकिन अभी तक यहां लाइन बिछाने का काम आरंभ नहीं हुआ है। कुल मिलाकर कोरोना काल में पब्लिक हेल्थ विभाग आदमपुरवासियों के लिए सिरदर्द बना हुआ है।
आरटीआई कार्यकर्ता संजय सोनी ने बताया कि विभाग में एकाध अधिकारी को छोड़कर बाकि सभी जनकार्य को लेकर सुस्त रहते हैं। उनका काम एक—दूसरे पर काम डालना भर रह गया है। इसको लेकर वे सीएम को पत्र लिख विभाग की कार्यप्रणाली से अवगत करवायेंगे ताकि आमजन की समस्या का जल्द से जल्द निदान हो सके।