देश

नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में IPS ऑफिसर ने दिया इस्तीफा

मुंबई,
नागरिकता संशोधन बिल संसद में पास हो चुका है। उधर, इसके विरोध में असम में हिंसक प्रदशर्न जारी है। लोग सड़कों पर उतर आए हैं। सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। खबर है कि इस बिल के विरोध में एक IPS ऑफिसर ने इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के मुकाबिक महाराष्ट्र मानवाधिकार आयोग में बतौर आईजीपी पोस्टेड अब्दुल रहमान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
ट्वीट कर रहमान ने कहा कि, ‘नागरिकता संशोधन बिल संविधान के मूल ढांचे के खिलाफ है। मैं इस बिल की निंदा करता हूं। सविनय अवज्ञा में मैंने कल से कार्यालय में उपस्थित नहीं होने का निर्णय लिया है। मैं आखिरकार अपनी सेवा से इस्तीफा दे रहा हूं।’
अगली ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘यह विधेयक भारत के धार्मिक बहुलवाद के खिलाफ है। मैं सभी न्यायप्रिय लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे लोकतांत्रिक तरीके से विधेयक का विरोध करें। यह संविधान की मूल विशेषता के खिलाफ है।’

IPS अधिकारी ने अपने ट्वीट के साथ इस्तीफा भी पोस्ट किया है। जिसमें लिखा है, ‘मैंने VRS के लिए एक अगस्त 2019 को आवेदन किया था। इसके बाद 25 अक्टूबर 2019 को राज्य सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को मेरे VRS की सिफारिश भेजी थी, लेकिन गृह मंत्रालय ने इसे स्वीकार नहीं किया।’ इस रिजेक्शन को उन्होंने कोर्ट में भी चैलेंज किया था। इस मामले में कोर्ट का फैसला अभी आना बाकी है।

Related posts

CRPF कैंप में घुसे 3 आतंकियों को मार गिराया,सर्च ऑपरेशन जारी

Jeewan Aadhar Editor Desk

कई और बैंकों के विलय करने की तैयारी में सरकार

कश्मीर यूनिवर्सिटी का ‘गायब’ प्रोफेसर बना आतंकी, शोपियां एनकाउंटर में मिला