दुनिया

नव वर्ष की शुरुआत अमेरिका को धकमी के साथ

प्योंगयांग,
किम ने नए साल की शुरुआत पर भी अमेरिका को बड़ी धमकी दी है। नए साल पर देश को संबोधित करते हुए किम जोग ने कहा कि वह अमेरिका के किसी भी हिस्से को निशाना बना सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘पूरा अमेरिका हमारे परमाणु हथियारों के दायरे में हैं और न्यूक्लियर बटन हमेशा मेरे डेस्क पर होता है। यह धमकी नहीं, सच्चाई है।’


किम के मुताबिक अमेरिका अब नॉर्थ कोरिया के खिलाफ कभी युद्ध नहीं छेड़ सकता। किम ने कहा, ‘हमने अमेरिका के सभी हिस्सों पर परमाणु से हमले की क्षमता विकसित कर ली है।’
साउथ कोरिया से बातचीत को तैयार
इस दौरान तानाशाह ने साउथ कोरिया को भी संदेश दिया और कहा कि बातचीत के रास्ते खुले हुए हैं और प्रायद्वीप से सैन्य तनाव कम करना जरूरी है। साउथ कोरिया में फरवरी में होने जा रहे विंटर ओलिंपिक्स में नॉर्थ कोरिया के खिलाड़ियों को भेजने पर किम ने कहा, ‘यह संभव है कि दोनों कोरिया के अधिकारी जल्द मुलाकात करेंगे और इस पर विचार करेंगे।’ उन्होंने उम्मीद जताई कि यह आयोजन सफल होगा। किम ने कहा कि साउथ कोरिया में विंटर ओलिंपिक्स कोरियन देश की स्थिति को प्रदर्शित करने का अच्छा मौका है।

किम ने कहा कि प्योंगयांग और सियोल को अपने रिश्ते में सुधार करना चाहिए। साथ ही यह भी कहा कि नॉर्थ कोरिया परमाणु हथियारों का इस्तेमाल तभी करेगा जब उसकी सुरक्षा को खतरा होगा।

Related posts

नमस्ते बचायेगा दुनियां को कोरोना वायरस से—इजरायल

इराक के कर्बला पर लहराया तिरंगा, अवाम की सलामती की मांगी दुआ

टूटी—फूटी उर्दू बोलने वाली नेता थी बेनजीर भुट्टो

Jeewan Aadhar Editor Desk