हिसार

डीटीपी की टीम ने अवैध कालोनियों में चलाई जेसीबी

हिसार
जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम द्वारा आज शहरी क्षेत्र में जेसीबी की मदद से अवैध कालोनियों को तोडऩे की कार्रवाई की गई। इस दौरान अवैध निर्माण, सड़कों व डीपीसी आदि को तोड़ा गया। जिला नगर योजनाकार अनिल डबास ने बताया कि विभाग की टीम ने आज शहरी क्षेत्र में गंगवा की राजस्व संपदा में 5 एकड़ में बनी तथा आर्यनगर की राजस्व संपदा में हिसार-बालसमंद रोड के साथ 3 एकड़ में बनाई गई अवैध कालोनियों में बनाई गई मिट्टी की सड़कों व डीपीसी आदि को तोड़ा। इस दौरान लोगों को समझाया गया कि आमजन अवैध कालोनियों में प्रोपर्टी डीलरों के बहकावे में न आएं व अनुसूचित सड़कों व बाईपास की हरित पट्टी में किसी प्रकार का अवैध निर्माण न करें। इसके अतिरिक्त अवैध कालोनाइजर्स व निर्माणकर्ताओं द्वारा भविष्य में भी नियमानुसार विभागीय कार्रवाई जारी रहेगी।

Related posts

जनस्वास्थ्य विभाग में ठेका कर्मियों को चार माह से नहीं मिला वेतन : सुशील खुंडिया

एयरपोर्ट से हरित व खुशहाल होंगे आसपास के गांव : एडीसी

आदमपुर में नवरात्र व श्रीराम नवमी पर कार्यक्रम 6 से