मैनचेस्टर
आरियाना ग्रांडे के कार्यक्रम के दौरान धमाका कर 22 लोगों की जान लेने वाला केवल एक ही व्यक्ति था, जो खुद भी इस हमले में मारा गया।
यह जानकारी ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने दी है। पुलिस की अबतक की जांच के अनुसार हमलावर अकेला था। हमले में मारे गए लोगों में कई बच्चे भी शामिल हैं। हमले में घायल होने वालों की तादाद 59 है। ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस के प्रमुख इयान हापकिन्स ने इस घटना के पीछे एक आत्मघाती हमलावर का हाथ होने की पुष्टि की है। हमलावर अकेला था या फिर किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा था, इस बारे में पुलिस पुख्ता तौर पर कुछ नहीं बता सकी है। हपकिन्स ने बताया कि हमलावर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, उसके पास विस्फोटक उपकरण (IED) था, जिसे उसने कॉन्सर्ट की समाप्ति के समय दाग दिया। जिस समय यह धमाका हुआ, उस समय लोग कॉन्सर्ट से बाहर निकल रहे थे।
previous post