जिला रैडक्रास सोसायटी द्वारा एमएम कॉलेज में एक दिवसीय नशा मुक्ति पर सेमिनार का आयोजन
फतेहाबाद
नशे की समस्या समाज के लिए एक गंभीर समस्या है। यह समााजिक बुराई है और हमें इससे दूर रहना चाहिए। रैडक्रॉस सोसायटी का नशा मुक्ति में रोल बढ़ जाता है। रैडक्रॉस को इस कार्य में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। पुलिस और प्रशासन नशा की रोकथाम के लिए अपना काम कर रहा है। समाज को भी इस कार्य में आगे आना होगा। उक्त विचार उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष रवि प्रकाश गुप्ता ने बुधवार को स्थानीय एमएम कॉलेज में भारतीय रैडक्रॉस सोसायटी, हरियाणा राज्य शाखा, चंडीगढ़ एवं जिला रैडक्रास सोसायटी द्वारा एक दिवसीय नशा मुक्ति पर सेमिनार में युवाओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
उपायुक्त ने कहा कि नशा व्यक्ति को ही नहीं पूरे राष्ट्र को नुकसान पहुंचाता है, यह राष्ट्रीय निर्माण में बहुत बड़ा बाधक है। युवाओं को चाहिए कि वे नशे से दूर रह कर समाज व राष्ट्र के नव निर्माण में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक दौर मेंं युवाओं का नशे की तरफ रुझान बढ़ रहा है, जो बहुत ही गंभीर चिंता का विषय है। युवा जिसे हम देश की शक्ति मानते है और जिस पर देश का उज्जवल भविष्य टिका है, युवा का नशे की गर्दीश में फसना समाज व राष्ट्र के नव निर्माण में बाधा उत्पन्न करता है।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कोई शिकारी अपने शिकार को जकड़ता है, उसी प्रकार नशा भी व्यक्ति को अपने आगोश में लेता चला जाता है, जिससे बाहर निकलना बहुत मुश्किल काम है, परंतु दृढ इच्छा शक्ति के बल पर कोई भी नशे का आदी व्यक्ति इससे बाहर आ सकता है। संकल्प से बड़ी से बड़ी बाधा को भी पार किया जा सकता है, तो नशा की बुरी लत से भी छुटकारा पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी युवा व व्यक्ति को नशा की आदत है तो आज से ही इस नशे को छोड़ देना है और खुशहाल जीवन और भविष्य के लिए एक कदम बढ़ाना है, जिससे परिवार व समाज भी तरक्की करेगा। उपायुक्त ने रैडक्रास सहित दूसरी सामाजिक संस्थाओं से भी आह्वान किया है कि वे नशा के दुष्प्रभावों बारे में युवाओं को जागरूक करे और उन्हें यह लत छुड़वाने के लिए प्रेरित करे।
नशा मुक्ति केंद्र से डॉ देवेन्द्र कौर ने कहा कि नशा करने वाले व्यक्तियों के अंदर अनेक प्रकार के रोग उत्पन्न होते है जैसे शरीर पर काले धब्बे, काला पीलिया, एड्स व अन्य रोग जैसे जानलेवा बीमारियां उत्पन्न होती है। उन्होंने उपस्थित युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहकर राष्ट्र निर्माण में अपना सकारात्मक योगदान दें। अगर कोई नशे से पीडि़त है तो उसे प्रोत्साहित और जागरूक करें। ऐसे लोगो को नशामुक्ति केंद्र भी भेजे ताकि उसका और उसके परिवार का भला हो सके। यदि कोई नशे की आदत से छुटकारा पाना चाहता है तो सरकार तथा प्रशासन द्वारा नशा मुक्ति केन्द्र खोले गए है, वहां निशुल्क ईलाज करवा सकता है।
सेमिनार को कॉलेज प्राचार्य डॉ गुरचरण दास ने भी संबोधित किया। उन्होंने गत वर्षों के दौरान कॉलेज द्वारा हासिल की गई विभिन्न उपलब्धियों बारे उपायुक्त को अवगत करवाया। कॉलेज परिसर में पहुंचने पर उन्होंने उपायुक्त रवि प्रकाश गुप्ता का बुकें भेटकर स्वागत किया। इस मौके पर जिला रैडक्रास सोसायटी सचिव नरेश कुमार, सहायक सचिव रामजी लाल, प्रवक्ता दलबीर सिंह, डॉ गीतू, सुरेन्द्र चुघ, प्रो. महेश मेहता, प्रो. मिनाक्षी कोहली, सुशील कुमार, नितिन सचदेवा, पवन रूखाया, डॉ स्टेफी सहित बड़ी संख्या में कॉलेज के विद्यार्थी मौजूद रहे।