हिसार

चेयरमैन धीरू ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण

बरवाला। मार्केट कमेटी चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने अधिकारियों के साथ अनाज मंडी क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने जीरी मंडी में सोयल हेल्थ लैब की निर्माणाधीन बिल्डिंग, सब्जी मंडी, बुस्टिंग स्टेशन व निर्माणाधीन सड़कों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बूस्टिंग स्टेशन पर कुछ खामियां मिली जिन को ठीक करने का तुरंत निर्देश दिया व बुस्टिंग स्टेशन से मंडी रोड तक सड़क निर्माण करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया की सॉइलहेल्थ लैब का निर्माण होने के बाद मिट्टी की जांच के लिए किसानों को कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा। यह सुविधा बरवाला शहर में ही उपलब्ध होगी जिससे लोगों को समय व धन की बचत होगी तथा युवाओं को इससे जुड़े रोजगार भी मिलेंगे। मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत अग्रोहा रोड से हैफेड के गोदाम तक बन रही सीसी सड़क का निर्माण रुकने बारे भी उन्होंने कार्यकारी अभियंता आनंद कुमार से बात की जिस उन्होंने जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया। चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने निर्माणाधीन सड़क का काम में लगातार देरी होने बारे मुख्य प्रशासक मार्केटिंग बोर्ड पंचकुला व कार्यकारी अभियंता को कार्यवाही करने बारे पत्र लिखा है। इस दौरान उनके साथ एसडीओ होशियार सिंह व जेई रणबीर सिंह भी साथ थे।

Related posts

कोरोना को हराकर घर लौटा दड़ौली निवासी—जानें कैसे हराया कोरोना को

किसान नेताओं की गिरफ्तारी व झूठे केस बनाना सरकार के कफन में कील साबित होगी : गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk

विश्व रक्तदाता दिवस पर प्रणामी संस्था ने रक्तदाताओं को किया सलाम

Jeewan Aadhar Editor Desk