हिसार

आदमपुर से नववर्ष पर बस 31 को होगी रवाना

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर व हिसार के श्रद्धालुओं के लिए नववर्ष पर मंगलवार 31 दिसम्बर को 2 दिवसीय धार्मिक दर्शन यात्रा के लिए 52वीं बस यात्रा रवाना होगी। यह जानकारी देते हुए प्रवक्ता मुकेश गोयल ने बताया कि कलयुग के अवतार कहे जाने वाले बाबा श्याम के धाम खाटू नगरी और बाला जी के धाम सालासर के दर्शन करवाए जाएंगे और इनके बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि धार्मिक यात्रा से आत्मिक शांति मिलती है और मन व तन शुद्ध होता है।

Related posts

मंत्री व अधिकारी ने एक बार फिर थमाया आश्वासन का झुनझुना

प्रशासन की अनदेखी से परेशान मां—बेटी ने भाजपा चुनाव कार्यालय के सामने दिया धरना

सत्यवान बधाना जिला प्रधान व सुशील खुंडिया जिला सचिव निर्वाचित