हिसार

आदमपुर से नववर्ष पर बस 31 को होगी रवाना

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर व हिसार के श्रद्धालुओं के लिए नववर्ष पर मंगलवार 31 दिसम्बर को 2 दिवसीय धार्मिक दर्शन यात्रा के लिए 52वीं बस यात्रा रवाना होगी। यह जानकारी देते हुए प्रवक्ता मुकेश गोयल ने बताया कि कलयुग के अवतार कहे जाने वाले बाबा श्याम के धाम खाटू नगरी और बाला जी के धाम सालासर के दर्शन करवाए जाएंगे और इनके बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि धार्मिक यात्रा से आत्मिक शांति मिलती है और मन व तन शुद्ध होता है।

Related posts

हमारा उद्देश्य जरूरतमंद की सेवा करते हुए उन्हें खाना वितरण करना : बजरंग गर्ग

पोस्टर प्रतियोगिता में रेनु ने जीता प्रथम पुरस्कार

प्रदेश में हर साल होती हैं डेढ़ लाख सडक़ दुर्घटनाएं,यातायात नियम सख्त होने से 4 फीसदी कम हुई सडक़ दुर्घटनाएं