हिसार,
पूरे उत्तर भारत में सर्दी का कहर जारी है, लोग ठंड से परेशान हैं, और पारा प्रतिदिन गिरता जा रहा है। हरियाणा में भी रिकॅार्ड तोड़ सर्दी दर्ज की गई है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में ठंड से आम जनजीवन लगातार प्रभावित हो रहा है। प्रदेश के नारनौल में शनिवार रात को 2 डिग्री तापमान रहने की आशंका है, जबकि हिसार में शनिवार सुबह का तापमान 5 डिग्री दर्ज किया गया है जबकि रात को 3 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान जताया जा रहा है। गिरते तापमान के कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है।
मौसम पूर्वानुमान के हिसाब से 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने आसार हैं, जिसके वजह से नए साल के पहले हफ्ते में ठंड का कहर जारी रहने वाला है।
previous post