फतेहाबाद

कुम्हारिया निवासी कश्मीरी लाल की भैंस ने दूध प्रतियोगिता में पाया प्रथम स्थान

फतेहाबाद
जिला फतेहाबाद के गांव कुम्हारिया में पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा दुग्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन विभाग के उप निदेशक डॉ काशी राम की अध्यक्षता में करवाई गई। प्रतियोगिता में किसानों को संबोधित करते हुए उप निदेशक डॉ काशी राम ने बताया कि हरियाणा में जो भैंस 18-22 किलोग्राम दूध देती है, उसको 15 हजार रुपये, 22-25 किलोग्राम पर 20 हजार रुपये और 25 किलोग्राम से ज्यादा दूध देने वाली भैंस को 25 हजार रुपये की राशि से सम्मानित किया जाता है। प्रतियोगिता में कुम्हारिया गांव के किसान कश्मीरी लाल पुत्र चिरंजीलाल सहारण की भैंस ने 24 किलो 598 ग्राम दूध देकर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। डॉ चंद्रपाल गढवाल ने कहा कि पशुपालन का कार्य काफी लाभदायक है, बशर्ते उसे सही ढंग से किया जाए। प्रतियोगिता में एसडीओ डॉ चंद्रपाल गढवाल, डॉ प्रदीप काजलहेडी व डॉ रोहित खरब बड़ोपल ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस मौके पर वीएलडीए रविकांत, संदीप कुमार, पशु सहायक रघुबीर, संदीप, राजदेव, अमन आदि मौजूद रहे।

Related posts

गूंगी—बहरी बच्ची के साथ हैवानियत, ग्रामीणों ने आरोपी को नग्न कर पीटा

Jeewan Aadhar Editor Desk

ब्रांच नहर से दो छात्राएं गायब, पटरी पर मिले बेग व जूते

निशान सिंह ने साधा भाजपा सरकार पर निशाना

Jeewan Aadhar Editor Desk