हिसार
अग्रोहा विकास ट्रस्ट अग्रोहा धाम में नववर्ष के उपलक्ष में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजन किया गया। उसके उपरांत रात्रि 12 बजे कुलदेवी माता लक्ष्मी जी की आरती व पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहां की सभी देवी देवताओं की कृपा से नववर्ष सभी देशवासियों के लिए खुशियों भरा रहेगा और भारत पहले से ज्यादा तरक्की करते हुए आपसी भाईचारा की मिसाल कायम करेगा। राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि हमें सबको मिल जुलकर राष्ट्र व जनता के हित में एक जुट होकर काम करने की जरुरत है। भारत ऐसा देश है जहां हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई, इकट्ठे रहकर पूरे विश्व में भाईचारा की मिसाल कायम कर रहे हैं। भारत देश में नफरत के लिए कोई जगह नहीं है। किसी व्यक्ति को नफरत से नहीं प्यार से जीता जाता है। भारत देश के नागरिक हर धर्म को मानने वाले व हर धर्म के त्यौहार को बनाने वाले भारतीय हैं।
इस कार्यक्रम में सारेगामापा व जीटीवी की कलाकार सौभ्या शर्मा व अन्य कलाकारों ने भजनों की बोछार करके दर्शकों का मन मोह लिया। भगवान श्री राधा कृष्ण जी की झांकी व कृष्ण सुदामा की झांकियों पर दर्शक नाचने लगे। कार्यक्रम व पूजा अर्चना रात्रि 1 बजे तक चलती रही। इस अवसर पर अग्रोहा धाम के मुख्य संरक्षक नंदकिशोर गोयन्का, महासचिव कृष्ण खारिया, कोषाध्यक्ष देवकीनंदन अग्रवाल, जैन समाज के प्रदेशाध्यक्ष घीसा राम जैन, टोहाना समाज के प्रधान चुडिया राम गोयल, भट्टू प्रधान ब्रहमानंद अग्रवाल, श्री लक्ष्मी माता सेवा समिति प्रधान कुलभूषण गोयल (बंटी), महासचिव दीपक अग्रवाल, अग्रवाल सेवा समिति प्रधान इंद्र बंसल, अग्रवाल सभा अर्बन स्टेट प्रधान एनके गोयल, पुरानी अनाज मंडी प्रधान सीताराम सिंगला, समाजसेवी धर्मेंद्र गोयल, गौशाला प्रधान संजन गर्ग, मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर गोपाल सिंगल, सचिव अशोक गोयल सीए, अग्रोहा धाम महिला समिति प्रधान रिम्मी गुप्ता, अखिल भारतीय सेवा संघ के प्रदेश महासचिव विनोद धवन, प्रधान गिरिराज शर्मा, अनाज मंडी जिला प्रधान पवन गर्ग, हांसी अनाज मंडी प्रधान राम अवतार तायल, अग्रोहा धाम पंजाब प्रदेश प्रभारी सुरेश गुप्ता, प्रदेश संगठन मंत्री राजेंद्र बंसल, धीरज कुमार, संदीप कुमार, मुकेश जैन, महेश अग्रवाल मथुरा, श्याम मंडल प्रधान विजेंद्र बेनीवाल, अग्रवाल युवा समिति करनाल प्रधान रमेश जिन्दल, भिवानी प्रधान नरेश बापोडियां, अग्रवाल समिति महासचिव वेद बंसल आदि प्रतिनिधियों भारी संख्या में मौजूद थे।