हिसार

नये उद्यमिओं की करोना ने कमर तोड़ी : जतिन मुखीजा

हिसार,
विगत वर्ष ‘ट्रिपइनयू’ के नाम से शुरू ट्रैवेल कम्पनी के प्रबन्ध निदेशक जतिन मुखीजा व तकनीकी प्रमुख सचिन सरदाना का कहना है कि लॉकडाउन का यह समय नये उद्यमिओं के लिये चुनौतीपूर्ण है। ट्रेवल कंपनियां इस समय बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। वह कम्पनी को शुरू कर वृद्धि कर ही रहे थे कि अचानक इस विश्वव्यापी महामारी ने सबकुछ ठप सा कर दिया। सारे विश्व में होटल और पर्यटन व्यवसाय की सारी बुकिंग रद्द हो गयी हैं। उनका कहना है कि भारत में पर्यटन का यही सबसे अनुकूल मौसम होता है। ऐसे में पहले की भी बुकिंग रद्द होने से काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है की वह अपने तकनीकी प्रमुख सचिन सरदाना और टीम के सहयोग से घर से ही काम कर रहे हैं। इस समय का सदुपयोग वह अपनी ट्रैवेल कम्पनी ट्रिपइनयू की एप्लीकेशन्स को अपडेट कर रहे है, जो भविष्य में देखे जा सकेंगे। उन्होंने आशा व्यक्त की कि हम शीघ्र ही इस विश्वव्यापी महामारी से निजात पा सकेंगें और पहले से भी अधिक उत्साह से आगे बढ़ेंगे।

Related posts

गुरुवार सुबह 10:30 बजे होगा शहीद विंग कमांडर साहिल गांधी का अंतिम संस्कार

Jeewan Aadhar Editor Desk

अर्बन एस्टेट-2 में अब नहीं रहेगी बरसाती पानी की समस्या, जल्द बनेगा स्टोरम वॉटर सिस्टम : डॉ. वैभव बिदानी

आदमपुर क्षेत्र में 2 गर्भवती हिरणों की मौत व 1 मादा हिरण घायल