सिरसा

एडीसी मनदीप कौर की देखरेख में हुई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की रिहर्सल

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए सीएमके कॉलेज में की गई रिहर्सल

सिरसा
जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए सोमवार को अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर की अध्यक्षता में स्थानीय सीएमके कॉलेज में स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों ने रिहर्सल की गई। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए जिला के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। इस दौरान एसडीएम जयवीर यादव, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश चौहान, सर्व शिक्षा अभियान की एपीसी शशी सचदेवा, आरोही स्कूल झिड़ी के प्रिंसिपल प्रेम कंबोज, सुभाष शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य बनाने के लिए देशभक्ति व लोक संस्कृति से औतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा एक से बढकर एक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इसी कड़ी में उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग के निर्देशानुसार आज बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम मेंं दिए जाने वाले विभिन्न आइटमों की रिहर्सल की गई। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली सभी टीमों के इंचार्जों को निर्देश दिए कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतिया और अधिक भव्य व मनमोहक नजर आए और यह सुनिश्चित करें कि सांस्कृतिक प्रस्तुतियां तय समय में पूरी हो। उन्होंने बताया कि 24 जनवरी को शहीद भगत सिंह स्टेडियम में फुल डे्रस फाइनल रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा।

इन स्कूलों ने लिया रिहर्सल में भाग

रिहर्सल में हेलन केलर दृष्टिï बाधित विद्यालय सिरसा के बच्चों ग्रुप सॉग, प्रयास, दिशा श्रवणवाणी दिव्यांग विद्यालय के बच्चों ने एक्शन सांग प्रस्तुत किया। इसी प्रकार विवेकानंद वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय अरनियांवाली व सैंट जैवियर स्कूल सिरसा ने राजस्थानी डांस, विवेकानंद वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा, शाह सतनाम जी कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा व राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय नेजाडेला के बच्चों ने हरियाणवी डांस, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरा व गीता वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय बेगू के बच्चों ने गिद्दा, शाह सतनाम जी कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा के बच्चों ने टेबल डांस, एसएस जैन कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा व डीएवी सीपी वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा के बच्चों ने कोरियोग्राफी, महाराजा अग्रसैन कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा के बच्चों ने नृत्य, शाह सतनाम जी वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा व राजकीय नेशनल कॉलेज सिरसा के बच्चों ने भंगड़ा तथा न्यू सतलुज वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने राष्टï्रीय गान की रिहर्सल की।

Related posts

पुलिस ने हेरोइन सहित युवक को किया गिरफ्तार

Jeewan Aadhar Editor Desk

कंबाइन मशीन ऑपरेटरों के ऑनलाइन होंगे पास जारी : उपायुक्त

नामधारी और हिंदू समाज मिलकर करें समाज की सेवा— मोहन भागवत

Jeewan Aadhar Editor Desk