राजगुरू मार्केट व लाजपत राय मार्केट की दुकानों के पीछे की जगह पर गेट लगाकर पार्किंग शुरू करने के दिये आदेश
48 घंटे में व्यापारियों ने नहीं हटाया अतिक्रमण तो कटेंगे चालान, बरामदों के आगे बनाये गये चबूतरों पर होगी कार्रवाई, लाजपत राय मार्केट एरिया में आज होगी कार्रवाई, बरामदों से आगे बनाये चबूतरे तोड़े जायेंगे
हिसार
शहर के मुख्य बाजारों में व्यापारियों की समस्या का समाधान करने के लिये मेयर गौतम सरदाना ने बाजारों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मेयर गौतम सरदाना ने राजगुरू मार्केट के व्यापारियों को 48 घंटे में अपने स्तर पर अतिक्रमण हटाने के आदेश दिये। 48 घंटे के बाद भी यदि कोई व्यापारी बरामदों व सड़क पर अतिक्रमण करता हुआ पाया जाता है तोे निगम प्रशासन द्वारा उनके चालान काटे जायेंगे। इतना ही नहीं, मेयर गौतम सरदाना ने व्यापारियों की मांग पर लाजपत राय मार्केट में बरामदों के आगे बने चबूतरों व अन्य प्रकार के अतिक्रमण को जेसीबी से हटाने के आदेश दिये। वहीं एमई सुनील लांबा को आदेश दिये कि लाजपत राय मार्केट की नक्शे के अनुरूप पैमाइश करें। बरामदें व्यापारियों के सहयोग से खाली करवाये और अतिक्रमण हटाये। व्यापारियों ने अतिक्रमण की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिये मेयर गौतम सरदाना से गुहार लगाई और पूर्णरूप से सहयोग करने का वादा किया। इस दौरान नगर निगम एसई रामजीलाल, एक्सइएन संदीप कुमार, एमई सुनील लांबा, एमई संदीप बैनीवाल, जेई रामदिया शर्मा, एलओ प्रवीण कुमार, बिजली निगम से एसडीओ सुमन मौजूद रही।
मेयर गौतम सरदाना ने व्यापारियों से कहा कि बाजारों में व्यवस्था बनाना उनके स्वयं के हाथ में है। पहले व्यापारी को समझाना होगा िक वह अपने वाहनों को पार्किंग की जगह पर खड़ा करें। वह बरामदों, सड़क पर अतिक्रमण न करें। उन्होंने इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों को आदेश दिये िक राजगुरू मार्केट व लाजपत राय मार्केट की दुकानों के पीछे बनी जगह में गेट लगाने का कार्य जल्द से जल्द पूरा करें। ताकि पार्किंग को शुरू किया जा सके। उन्होंने व्यापारियों को कहा िक वह सभी मिलकर पार्किंग एरिया में शौचालय की जगह फाइल करें। जिससे शौचालय का जल्द से जल्द निर्माण हो सके। राजगुरू मार्केट में निरीक्षण के दौरान मेयर गौतम सरदाना ने व्यापारियों को सड़कों पर अतिक्रमण नहीं करने और व्यवस्था बनाने की सलाह दी।