आदमपुर (अग्रवाल)
गांव कोहली के पूर्व सरपंच बलवान सिंह के खिलाफ पंचायत के पैसों में गबन करने के आरोप में आदमपुर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में तत्कालीन खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रवि कुमार ने बताया कि पूर्व सरपंच ने अपने कार्यकाल के दौरान 9 लाख 72 हजार 717 रुपये का गबन किया। जांच के बाद गबन की गई राशि को जमा करवाने के लिए खंड कार्यालय की ओर से पूर्व सरपंच को नोटिस भी दिए गए, लेकिन पूर्व सरपंच ने कोई जबाव नही दिया। आरोप है कि सरपंच ने शामलात भूमि की नीलामी की कैस इन हैंड 1 लाख 74 हजार 600 रुपये, पुरानी इंटों को उखाडऩे की रसीद, 4 हजार 117 रुपये, जयसिंह पटवारी के खेत में पुली की झूठी रसीद 12 हजार 987 रुपये, नंदीशाला में चारदीवारी का गबन 1 लाख 36 हजार 348 रुपये, 187 स्ट्रीट लाइटों का गबन 6 लाख 3 हजार 75 रुपये, मैदान में कराही का गबन 11 हजार 900 रुपये, मछली पालन के जोहड़ की किस्त का गबन 29 हजार 690 रुपये किया गया। जांच अधिकारी सुंदरलाल ने बताया कि पुलिस ने पूर्व सरपंच बलवान सिंह के खिलाफ धारा 420 व 406 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।