धर्म हिसार

देवी देवताओं की भक्ति से मन को मिलती शांति : बजरंग गर्ग

26 जनवरी को होने वाला श्री श्याम जागरण ऐतिहासिक होगा – बजरंग गर्ग

हिसार
श्री श्याम सेवा परिवार के पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक अग्रोहा धाम अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में 26 जनवरी को श्री श्याम विशाल जागरण जो पुराना गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में होने जा रहा है। उस बाबत विचार किया गया और श्याम भक्तों की ड्यूटिया लगाई गई। अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि श्री श्याम विशाल जागरण ऐतिहासिक होगा। जिसमें भारी संख्या में लोग भाग लेंगे। जिसमें छप्पन भोग का प्रसाद व लगातार भोजन प्रसाद चलता रहेगा। जिसमें भव्य श्री श्याम बाबा जी का दरबार सजाया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य कलाकार राज पारीक कोलकाता, सोनू लक्खा बहादुरगढ़, भाविका पगली व गीता शर्मा दिल्ली, प्रिंस, मोना कुमार सौरभ आदि कलाकार श्री श्याम बाबा का गुणगान करेंगे। साउंड व लाइटिंग की जिम्मेदारी व म्यूजिकल ग्रुप नरेश दिल्ली वाला का होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ 1ः00 बजे दीप प्रज्वलित करके किया जाएगा और कार्यक्रम देर रात तक चलेगा। राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि देवी देवताओं की भक्ति से मन को शांति मिलती है और परिवार में सुख शांति बनी रहती है और बड़े से बड़े कष्ट का निवारण परमपिता परमात्मा के आशीर्वाद से होता है। हिसार धर्मनगरी है जहां पर पूरे साल जागरण, भजन, कीर्तन व भगवत कथा आदि धार्मिक कार्यक्रम चलते रहते हैं। इस अवसर पर श्री श्याम सेवा परिवार के संरक्षक एनके गोयल, अशोक बंसल, प्रधान सुरेंद्र बागड़ी, उपप्रधान अनिल तनेजा, श्री राम दूतम सेवा फाउंडेशन प्रधान कुलभूषण गोयल बंटी गोयल, अग्रवाल सेवा समिति उपप्रधान वीरेंद्र गुप्ता, लाला हरी चंद सेवा सदन खाटू श्याम प्रधान दीपक गर्ग, प्रबंधक समिति सदस्य अतुल बागड़ी, सचिन शर्मा, बजरंग टोकसिया, दिनेश सैनी, सुधीर राठौर, सुशील अग्रवाल, पंकज शर्मा, अंकित अग्रवाल, अंकित बंसल, प्रियंका मित्तल, देवेंद्र गर्ग पीयूष तनेजा, सुनील जैन, अंकुश गर्ग आदि प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।

Related posts

कालीरावण में अच्छी पहल: लड़की पैदा होने पर आयोजित किया ग्रामीण भोज, त्रिवेणी लगाकर किया कुआं पूजन

Jeewan Aadhar Editor Desk

चबरवाल माइनर टूटी, आसपास की भूमि जलमग्न, पानी से वंचित रहे किसान

एनएसएस कैंप व्यक्तित्व के विकास में काफी अहम : जयभगवान