हिसार

आदमपुर में तैनात सुनीता को एसपी ने किया पदोन्नत

हिसार,
पुलिस अधीक्षक शिव चरण ने थाना आदमपुर में नियुक्त मुख्य सिपाही सुनीता को सहायक उप-निरक्षक पदोन्नत कर कंधे पर स्टार लगाकर सम्मानित किया।
विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि थाना आदमपुर में तैनात मुख्य सिपाही सुनीता को सहायक उप-निरक्षक के पद पर पदोन्नति पाने पर पुलिस कप्तान ने कंधे पर स्टार लगाकर हार्दिक बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि पदोन्नति उपरांत आपको और अधिक जिम्मेदारी से काम करने की आवश्यकता है।
उल्लेखनीय है कि सहायक उप-निरक्षक सुनीता 15 अप्रैल 2008 को पुलिस विभाग में सिपाही पद पर भर्ती हुए और शिकायत शाखा कार्यालय पुलिस अधीक्षक हिसार, थाना अग्रोहा, सिविल लाईन हिसार मे अपनी सेवाएं दे चुकी है। अब पुलिस थाना आदमपुर मे तैनात है।

Related posts

भाजपा युवा मोर्चा की बैठक गुरुवार को

किसानों को प्रधानमंत्री देंगे बड़ा तोहफा, धरतीपुत्र जल्द होंगे मालामाल—मनोहर लाल

हर विभाग में पैंशन बहाली संघर्ष समिति का गठन करेंगे : राजपाल नैन