हिसार

मलोट व अलवर की घटनाएं स्वच्छ लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण : बार

किसान आंदोलन को बताया अति संवेदनशील, भडक़ाऊ बयानबाजी से सभी को बचना चाहिए

हिसार,
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट मनदीप बिश्नोई ने मलोट और अलवर में हुई हिंसक घटनाओं को स्वच्छ लोकतंत्र के लिये दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने इन घटनाओं की घोर निंदा करते हुए किसान आंदोलन को अति संवेदनशील मुद्दा बताया है।
एडवोकेट मनदीप बिश्नोई ने कहा कि किसान आंदोलन के चलते हर एक को संयम रखना चाहिए ताकि हालात को बिगडऩे से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि आज के मौजूदा माहौल में न सरकार की तरफ से और न ही किसान संगठनों की तरफ से संवाद का प्रयास किया जा रहा है। इसी अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। एडवोकेट बिश्नोई ने कहा कि हर समस्या का समाधान केवल संवाद से निकल सकता है, दोनों पक्षों की तरफ से सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाया जाकर बातचीत को दोबारा प्रारंभ किया जाना चाहिए ताकि देश मे चल रहे संकट का समाधान निकल सके।

जिला बार एसोसिएशन के सचिव एडवोकेट संदीप बूरा ने कहा कि देश का किसान आंदोलनरत है इसलिए सभी को भडक़ाऊ बयानबाजी से बचना चाहिए। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि हालात को देखते हुए सरकार को बड़ा दिल दिखाते हुए किसान संगठनों को बातचीत का आमंत्रण दिया जाना चाहिए।

Related posts

22 जुलाई 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

6 नवंबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

कृषि रसायन एवं उर्वरक में एक वर्षीय डिप्लोमा से युवा होंगे स्वावलंबी