हिसार

भवन निर्माण करने वाले प्रत्येक व्यक्ति निगम में जमा करवाये नक्शा – चेयरमैन डा महेंद्र जुनेजा

एक सप्ताह में अधिकारियों को भवन निर्माण, नोटिस आदि की रिपोर्ट सौंपने के दिये आदेश
हिसार।
नगर निगम कार्यालय स्थित सभागार में बिल्डिंग, रोड रेग्यूलेशन विजिलेंस एंड इन्क्रोचमेंट कमेटी के चेयरमैन डा महेंद्र जुनेजा की अध्यक्षता मेंआज कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में वार्ड 11 से 20 के कमेटी सदस्य पार्षद विनोद ढांडा, पार्षद जयवीर सिंह गुर्जर ने भाग लिया। वहीं भवन शाखा से एक्सईएन संदीप कुमार, एमई संदीप बैनीवाल, बीआइ सुमित ढांडा, बीआइ धर्मेंद्र यादव, दरिया सिंह, जितेंद्र कुमार, दिनेश कुमार , उपस्थित रहे। बैठक की अध्क्षता करते हुुए डा महेंद्र जुनेजा ने कहा कि भवन शाखा के अधिकारी नगर निगम की आय बढ़ाने की दिशा में कार्य करें। शहर में कोई भी भवन निर्माण होता है तो भवन मालिक नक्शा जरूर पास करवाये। जिससे नगर निगम की आय में इजाफा हो। मौजूदा समय में बिना नक्शा पास करवाये भवन निर्माण करने वाले लोगों को नोटिस जारी जाये और नक्शे जमा करवाये जाये।
चेयरमैन ने कहा कि शहर में भवन निर्माण को लेकर अधिकारी सख्त रवैया अपनाये। अवैघ रूप से बन रहे भवनों को लेकर नियमानुसार कार्रवाई अधिकारी करें। अधिकारी इस प्रकार काम करें नगर निगम प्रशासन व जनता दोनों को नुकसान नहीं हो। उन्होंने कहा कि जनवरी 2019 से लेकर अब तक भवन शाखा में कितने लोगों ने नक्शों के लिए आवेदन किया। उनमें से कितने नक्शे पास हुए और कितने कैंसिल किये गये हैं। सभी की लिस्ट एक सप्ताह में कमेटी को सौंपे। इतना ही नहीं, नक्शों को किन कारणों से कैंसिल किया गया था, वह जरूरत बनाये । इस दौरान भवन शाखा द्वारा किन किन निर्माण कार्यों को लेकर नोटिस जारी किये गये। उसकी पूरी डिटेल कमेटी को सौंपी जाये।

Related posts

जीएम के घेराव बारे तालमेल कमेटी ने 31 को बुलाई बैठक

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर नागरिक अस्पताल का रास्ता बंद करने से मरीजों को परेशानी

सेवा भारती ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस, समाजसेवी एडवोकेट सतपाल भांभू ने किया ध्वजारोहण

Jeewan Aadhar Editor Desk