हिसार

सरकार ने सारी पुलिस मंत्रियों, विधायकों व चहेतों की सुरक्षा में लगाकर जनता को राम भरोसे छोड़ा : बजरंग गर्ग

सिवानी के व्यापारी आनंद शर्मा से लूटपाट करने वाले को तुरंत गिरफ्तार करने के डीएसपी से की बात

व्यापारी व आम जनता की सुरक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने की मांग

हिसार,
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष व हरियाणा कॉन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने अपराधियों द्वारा हथियार के नोक पर शाम को दुकान में घुसकर सिवानी के प्रमुख व्यापारी आनंद शर्मा से रुपए लूटने की कड़ी निंदा की है। उन्होंने निजी हॉस्पिटल में पहुंचकर पीडि़त व्यापारी से हालचाल जाना।
प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने पीडि़त व्यापारी व उनके परिवार से मुलाकात करके उनका हालचाल जानने के बाद अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करने के लिए सिवानी डीएसपी मनोज कुमार से टेलीफोन पर बातचीत की। बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में हर रोज व्यापारी व आम जनता के साथ लूटपाट, फिरौती व चोरियों की घटनाएं हो रही है। इसी प्रकार चाकू की नोक पर बदमाशों द्वारा जवाहर नगर निवासी अंकित कुमार से नकदी व मोबाइल छीना व पिस्तोल की नोक पर ईंट भट्ठा के मुनीम से नकदी लूटने जैसी ऐसी अनेक घटनाएं हो रही है। हाल ही में तोशाम के व्यापारी को गोली मारकर छह लाख रुपए के आभूषण लूटने जैसी वारदातों से प्रदेश का व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए पूरी तरह भयभीत है। उन्होंने कहा कि सरकार ने हरियाणा की सारी पुलिस सरकार के मंत्रियों, विधायकों व सरकार के चहेतों की सुरक्षा में लगा रखी है। कोई भी सरकारी व्यक्ति छोटे से कार्यक्रम में जाता है तो सरकार द्वारा उसकी सुरक्षा में सैंकड़ों पुलिस अधिकारी व कर्मचारी लगा देते हैं जबकि व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता की सुरक्षा तो राम भरोसे सरकार ने छोड़ रखी है। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता की सुरक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने चाहिए। पुलिस प्रशासन को अपराधियों को पकड़ कर जेलों में भेजना चाहिए। व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता के साथ हो रही लूटपाट, चोरी आदि वारदातों के नुकसान की भरपाई सरकार को करनी चाहिए।

Related posts

मोहब्बतपुर का युवक निकला कोरोना पॉजिटिव

आदमपुर में देर रात 3 दुकानों में चोरी का प्रयास, तालें तोड़े

अग्रोहा में दो अवैध कालोनियों पर चली डीटीपी की जेसीबी