हिसार

वीना कुमारी ने ईंट-भट्ठों पर काम करने वाले जरूरतमंद लोगों को बांटे गर्म कपड़े

हिसार
समाज सेविका एवं वर्मा न्यूज एजेंसी की निदेशिका वीना कुमारी ने हिसार के आसपास के गांवों न्याणा, मिर्जापुर, धांसू, सुलखनी, घिराय, राजली सहित अन्य गावों में ईंट-भट्ठों पर काम करने वाली मजदूर महिलाओं, बच्चों और पुरुषों को कम्बल, साडिय़ां, स्वेटर और जर्सियां वितरित किए। इसके अलावा उन्हें खाद्य सामग्री तथा अन्य घरेलू सामान भी उपलब्ध करवाया। समाज सेविका वीना ने बताया कि वे पिछले काफी सालों से बिहार, झारखंड, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश के आदिवासी इलाकों में जरूरतमंद लोगों को कम्बल, साडिय़ां और अन्य घरेलू सामान की चीजें स्वयं जाकर बांट चुकी हैं।

उनके इन सामाजिक कार्यों को देखते हुए उन्हें सरकारी व गैर सरकारी संस्थाएं सम्मानित कर चुकी हैं। वीना कुमारी का कहना है कि समाजसेवा के कार्य को करने से उन्हें नई ऊर्जा मिलती है और वे इस तरह के कार्यों को और बढ़चढ़ कर करने का हरसंभव प्रयास करती हैं। उन्होंने कहा कि उनका यही उद्देश्य है कि वे जरूरतमंद लोगों की मदद कर सकें। उल्लेखनीय है कि सुश्री वीना विक्षिप्त एवं अपने परिवार से भटकी अनेक महिलाओं को उनके परिजनों तक पहुंचा चुकी है।

Related posts

राहत : कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग व युवक को लिफ्ट देने वाले की रिपोर्ट आई नेगेटिव

वर्तमान संदर्भ में श्रीमद्भागवत गीता में धर्म का महत्व : प्रो दीनबंधु पांडेय

शिक्षा मंत्री व ओ.एस.डी. से मिला गफ्फा का प्रतिनिधिमंडल