हिसार

शराब का ट्रक पलटा, ग्रामीणों ने जमकर उठाई शराब की पेटियां

हिसार,
बरवाला क्षेत्र के गांव मतलोडा में एक शराब का ट्रक पलट गया। ट्रक के पलटने के बाद शराब की पेटियां सड़क पर बिखर गई। इसके बाद ग्रामीणों ने जमकर शराब की बोतलें चुरानी आरंभ कर दी। बड़ी संख्या में ग्रामीण शराब की बोतले उठाकर ले गए। कुछ लोग तो पेटी की पेटी भी उठाकर ले गए। चर्चाएं है कि यह पूरी शराब अवैध थी, लेकिन इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने के बाद ग्रामीण मौके से चलते बने।

पुलिस ने शराब की पेटियों को अपनी देखरेख में एक वाहन में रखवाया और थाने में ले गई। सूत्रों के अनुसार कुछ शराब की पेटियां अलग से प्राइवेट वाहन में भी उठाकर ले जाई गई है।

कोई सिर पर रखकर भागा तो कोई बाइक पर
शराब का ट्रक पलटने पर ग्रामीणों ने पहले तो चालक को पीटा, इसके बाद आरंभ हुआ शराब चुराने का सिलसिला। खेत में पलटे ट्रक से कोई शराब की पेटी सिर पर रखकर घर की तरफ भागा तो कोई बाइक पर। कुछ हाथों में ही 2 से 5 बोतल लेकर भागते दिखाई दिए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार फ्री की शराब के लालच में ग्रामीणों ने किसान की कपास की बिजाई भी खराब कर दी।

Related posts

गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कर शहर में निकाली जाएगी मोटरसाइकिल परेड : किसान सहयोग मंच

मिशन चहक : आजाद नगर क्षेत्र की घरेलू महिला कामगारों के लिए चौथा शिविर 24 को : लोहान

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार : एचपी कॉटन मिल में 25, नोवा में 10 सहित 59 लोग मिले संक्रमित