26 जनवरी को होने वाला विशाल श्री श्याम जागरण की सभी तैयारियां पूरी – बजरंग गर्ग
हिसार
श्री श्याम सेवा परिवार द्वारा द्वितीय श्री श्याम जागरण 26 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम बाबत आज अग्रोहा विकास ट्रस्ट अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में मीटिंग हुई। मीटिंग के उपरांत पुराने गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में जागरण स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया। अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने बताया कि श्री श्याम जागरण की सभी तैयारियां पूरी हो गई है। जिसमें कोलकाता, दिल्ली, पंजाब व हरियाणा के प्रमुख कलाकारों द्वारा श्री श्याम जी का गुणगान किया जाएगा। जागरण में भाग लेने वाले भक्तों का खाटू धाम की धरा से लाई गई मिट्टी रूपी चंदन से तिलक किया जाएगा। जागरण में मक्खन मिश्री, खीर, करमाबाई का खिचड़ा, पंचमेवा, छप्पन भोग आदि लगाया जाएगा और लगातार भंडारा प्रसाद जारी रहेगा। इसके अलावा हर प्रकार की चाट पकोड़ी की स्टॉल लगाई जाएगी। जागरण में भारी संख्या में धर्म प्रेमी भाग लेंगे। कार्यकारिणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि भजन संध्या सुनने से तनाव दूर होता है। आज हर व्यक्ति बिजी होने के कारण टेंशन में ज्यादा रहता है। जबकि परमात्मा ने मनुष्य जीवन देकर हम पर बहुत बड़ी कृपया की है। हमें अपने जीवन को अच्छे ढंग से जीते हुए प्रभु की कृपा से अच्छे कार्य करके राष्ट्र व जनता की सेवा करनी चाहिए। नर सेवा ही नारायण सेवा है।
इस अवसर पर श्री श्याम सेवा परिवार के संरक्षक एनके गोयल, अशोक बंसल, दीपक गर्ग झज्जर वाले, प्रधान सुरेंद्र बागड़ी, उपप्रधान अनिल तनेजा, प्रबंधक समिति सदस्य अतुल बागड़ी, सचिन शर्मा, बजरंग टोंकसिया, दिनेश सैनी, सुधीर राठौर, देवेंद्र गर्ग, पीयूष तनेजा, अंकुश गर्ग, सुनील गर्ग, आशीष गुप्ता, सुशील अग्रवाल, जगदीश सलूजा, प्रियंओ मित्तल, पंकज शर्मा, सुमित बागड़ी, अंकुर बागड़ी, रोबिन शर्मा, सुमित बंसल, आशु बंसल, पंकज मित्तल, अंकित सिंगला, विपिन मित्तल, पूनमचंद गांधी, विपिन सिंगला, धीरज गर्ग, नरेंद्र गर्ग, अंकित बंसल, सुनील जैन, श्री राम दूतम फाउंडेशन के प्रधान कुल प्रकाश बंटी गोयल, संचालक गौ सेवा हेल्प लाइन समिति सीताराम सिंगल आदि प्रतिनिधि मौजूद थे।