धर्म हिसार

शांति नगर ब्रह्मज्ञान मंदिर में धूमधाम से मनाई गई बसंत पंचमी

हिसार,
परमहंस श्रीयोग दरबार ब्रह्मज्ञान मंदिर कुटिया, शांति नगर में आज बसंत पंचमी बड़े धूमधाम से मनाई गई। ब्रह्मदर्शी संत उपरामानंद महाराज के आशीर्वाद से भजन-कीर्तन व सत्संग का आयोजन किया गया। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने सत्संग में भाग लिया। असंख्य लोग बसंत के अनुरुप पीले वस्त्र अथवा पीली टोपियां धारण किए हुए थे। संत रामानंद ने बताया कि 9 श्रीसुन्दरकांड के पाठ भी किए गए। इस दौरान पंडाल हनुमानजी के जयकारों से गूंज उठा। सत्संग में संत रामानंद, संत रामविचारानंद, संत सत्यप्रकाशानंद, बाई निजआत्मानंद, बाई ज्योत प्रकाशानंद, बाई अद्वैत प्रकाशानंद, बाई विवेक अद्वैतानंद, बाई मुक्त प्रकाशानंद ने प्रवचन देते हुए श्रद्धालुओं को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी तथा सभी के लिए मंगलकामनाएं की। मंच संचालन संस्था के सचिव गुलशन सेहरा ने किया। समापन पर भंडारा चलाया गया। उपस्थित श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। सत्संग में हिसार के अलावा विभिन्न स्थानों से श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

Related posts

दो कारों में आमने—सामने की टक्कर, तीन की मौत—एक घायल

आक्सीजन की कमी को पूरा करने में आगे आया आदमपुर का लाला लक्खीराम परिवार

Jeewan Aadhar Editor Desk

बिजली क्षेत्र के निजीकरण से बढ़ेगी महंगाई और बेरोजगारी : दलीप सोनी