हिसार

दुकानदारों से चंदा एकत्रित कर युवाओं ने डलवाया चारा

अग्रोहा
सड़क की गौशाला के रुप में कार्य कर रही गौपुत्र सेना अग्रोहा टीम ने सड़क पर घूम रहे बेसहारा गोवंश के लिए चारा डलवाया गया। खंड उपाध्यक्ष जोगेन्द्र खांसा महाजन ने बताया कि बेसहारा गोवंश खेतों में जाकर किसानों की फसलों को नुकसान न पहुंचाए और खेतों में लगी ब्लेड तार से कटकर घायल ना हो, भूख से पीड़ित होकर अपने प्राण ना त्यागे। उन्होंने बताया कि हमारी टीम अग्रोहा में दुकानदारों से चंदा एकत्रित किया और करीब 15000 का चारा हमने बेसहारा गोवंश के लिए अलग-अलग स्थानों पर डलवाया गया, जिसमें चिकनवास टोल प्लाजा, जगत पेलैस होटल, आदमपुर रोड़ पर हुड्डा स्कूल तथा पेट्रोल पंप के पास खाली स्थान पर डलवाया। इस मौके पर विकास योगी, संजय कांगड़ा, अमनदीप, मोहित किरोड़ी, फुलकुमार, लाली, शिवम्, सहित अन्य साथी मौजूद रहे।

Related posts

पीजीएसडी स्कूल में कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन

Jeewan Aadhar Editor Desk

11 मई को संभलकर निकले घर से बाहर, 9 बजे के बाद हो सकता है रोडवेज का चक्का जाम

देश के विकास में अग्रवाल समाज की अहम भूमिका : बजरंग दास गर्ग