हिसार

दुकानदारों से चंदा एकत्रित कर युवाओं ने डलवाया चारा

अग्रोहा
सड़क की गौशाला के रुप में कार्य कर रही गौपुत्र सेना अग्रोहा टीम ने सड़क पर घूम रहे बेसहारा गोवंश के लिए चारा डलवाया गया। खंड उपाध्यक्ष जोगेन्द्र खांसा महाजन ने बताया कि बेसहारा गोवंश खेतों में जाकर किसानों की फसलों को नुकसान न पहुंचाए और खेतों में लगी ब्लेड तार से कटकर घायल ना हो, भूख से पीड़ित होकर अपने प्राण ना त्यागे। उन्होंने बताया कि हमारी टीम अग्रोहा में दुकानदारों से चंदा एकत्रित किया और करीब 15000 का चारा हमने बेसहारा गोवंश के लिए अलग-अलग स्थानों पर डलवाया गया, जिसमें चिकनवास टोल प्लाजा, जगत पेलैस होटल, आदमपुर रोड़ पर हुड्डा स्कूल तथा पेट्रोल पंप के पास खाली स्थान पर डलवाया। इस मौके पर विकास योगी, संजय कांगड़ा, अमनदीप, मोहित किरोड़ी, फुलकुमार, लाली, शिवम्, सहित अन्य साथी मौजूद रहे।

Related posts

कबीर साहेब के प्रकट दिवस पर रोहतक में जुटेंगे लाखों श्रद्धालु : राजेश सिवानी

हिसार : फेसबुक वाली सपना से दोस्ती महिला को पड़ी भारी, शुरु हुआ ब्लैकमेलिंग का गंदा खेल

प्रणामी स्कूल में जन्माष्टमी कार्यक्रम हुआ आरंभ

Jeewan Aadhar Editor Desk