हिसार

दुकानदारों से चंदा एकत्रित कर युवाओं ने डलवाया चारा

अग्रोहा
सड़क की गौशाला के रुप में कार्य कर रही गौपुत्र सेना अग्रोहा टीम ने सड़क पर घूम रहे बेसहारा गोवंश के लिए चारा डलवाया गया। खंड उपाध्यक्ष जोगेन्द्र खांसा महाजन ने बताया कि बेसहारा गोवंश खेतों में जाकर किसानों की फसलों को नुकसान न पहुंचाए और खेतों में लगी ब्लेड तार से कटकर घायल ना हो, भूख से पीड़ित होकर अपने प्राण ना त्यागे। उन्होंने बताया कि हमारी टीम अग्रोहा में दुकानदारों से चंदा एकत्रित किया और करीब 15000 का चारा हमने बेसहारा गोवंश के लिए अलग-अलग स्थानों पर डलवाया गया, जिसमें चिकनवास टोल प्लाजा, जगत पेलैस होटल, आदमपुर रोड़ पर हुड्डा स्कूल तथा पेट्रोल पंप के पास खाली स्थान पर डलवाया। इस मौके पर विकास योगी, संजय कांगड़ा, अमनदीप, मोहित किरोड़ी, फुलकुमार, लाली, शिवम्, सहित अन्य साथी मौजूद रहे।

Related posts

आशा वर्करों ने सिविल हॉस्पिटल में धरना देकर की नारेबाजी

कोरोना वायरस के कारण जब व्यापार व उद्योग धन्धे बंद, न्यूनतम बिजली के बिल चार्ज करना उचित नहीं : बजरंग गर्ग

फड़ वालों को साथ लेकर मेयर व निगम आयुक्त से मिले श्योराण