हिसार

रेडक्रॉस सोसाइटी ने किया पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन

हिसार,
भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी हरियाणा चंडीगढ़ एवं उपायुक्त के दिशा निर्देशानुसार भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा जाट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हिसार के प्रांगण में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के 36 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
जिला रेडक्रॉस सचिव रविंद्र लोहान ने प्रतियोगिता का निरीक्षण करते हुए बच्चों द्वारा बनाई जा रही पेंटिंग का अवलोकन किया। प्रतियोगिता में शिक्षा विभाग की ओर से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढंढेरी के प्रधानाचार्य एस.एन.सिंह एवं जिला प्रशिक्षण अधिकारी सुरेंद्र श्योराण उपस्थित रहे। प्रतियोगिता की निर्णायक भूमिका में राजकीय माध्यमिक विद्यालय पंघाल से ड्रॉईंग अध्यापक देवेंद्र पाल सिंह, राजकीय माध्यमिक विद्यालय हांसी से ड्रॉईंग अध्यापक जयभगवान व राजकीय उच्च विद्यालय शिव नगर से ड्रॉईंग अध्यापक मनोज कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि हरियाणा के सभी जिलों से प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं के नाम पेंटिग सहित भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी हरियाणा, चंडीगढ़ को भिजवाए जाएंगे और उन सभी विजेताओं की पेंटिंग को देखते हुए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं का चयन भी किया जाएगा। प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गंगवा से देवेंद्र सिंह प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पटेल नगर से कुमारी सुरुचि द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंगाली से कुमारी लक्ष्मी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर जाट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य, इंचार्ज सुंदर सिंह बिसला, रतन लाल, नरेंद्र कुमार, मुकेश जैन, सुशीला, पुष्पा रानी, कमलेश व सुनीता सहित कॉलेज के छात्र-छात्राओं सहित कॉलेज का स्टाफ उपस्थित था।

Related posts

आदमपुर : घर से महिला लापता, पति ने लगाई पुलिस से गुहार

Jeewan Aadhar Editor Desk

धर्मबहन बन जूस पिलाया..बेहोश होते ही लूट ली नकदी और गहने

Jeewan Aadhar Editor Desk

महिला एमपीएचडब्ल्यू को नियमित भर्ती में अनुभव के अंक दे सरकार : एसोसिएशन

Jeewan Aadhar Editor Desk