हिसार

स्वदेशी मेले के अंतिम दिन उमड़ी भीड़

रंग भरो में दिया व ड्राइंग में प्रिया प्रथम, सुमेरु संध्या में गाये भजनों ने समां बांधा

हिसार,
स्वदेशी जागरण मंच द्वारा पुराना गवर्नमेंट कॉलेज के मैदान में लगाये गये पांच दिवसीय स्वदेशी मेले के अंतिम दिन हजारों लोग मेले में पहुंचे व मेले में रखी स्वदेशी वस्तुओं का अवलोकन कर वस्तुओं की जानकारी ली व खरीददारी भी की। बड़ों के साथ-साथ बच्चों में भी खासा उत्साह पाया गया। प्रात:काल के सत्र में रंग भरो व ड्राइंग प्रतियोगिता कराई गई जिसमें अनेक स्कूलों के सैंकड़ों बच्चों ने भाग लिया। विभिन्न बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। आजाद भारत एन.जी.ओ. व रोटरी क्लब के सहयोग से आयोजित रंग भरो में आई.डी.डी. ए.वी. पब्लिक स्कूल की दिया ने प्रथम, श्रीदेवी भवन स्कूल की काजल द्वितीय व के.एल.आर्य डीएवी पब्लिक स्कूल का छात्र कन्हैया तृतीय स्थान पर रहा। ड्राइंग में के.एल.आर्य डीएवी पब्लिक स्कूल की प्रिया प्रथम, डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल की पलक द्वितीय व आई.डी.डी. ए.वी. पब्लिक स्कूल की मुस्कान तृतीय स्थान पर रही। इन प्रतियोगिताओं के लिए निर्णायक मंडल में इंदु जांगड़ा व राजेश जांगड़ा थे। विजेता छात्रों को मुख्यातिथि के रुप में पहुंचे गुजवि के रजिस्ट्रार प्रो. हरभजन बंसल ने पुरस्कृत किया। मेला संयोजक अनिल गोयल, सह संयोजक राकेश चराया, संजीव शर्मा व भारत मेहरवाल ने अतिथियों का स्वागत किया।
मेले के अंतिम सत्र में आर्ट ऑफ लिविंग की हिसार शाखा के तत्वाधान में गान, ज्ञान और ध्यान की एक शाम ‘सुमेरु संध्या’ का आयोजन किया गया। सुमेरु संध्या के स्टेट कॉर्डीनेटर नीरज गुप्ता ने बताया कि प्रसिद्ध गायक प्रियेरंजन अम्बष्ठ एवं गायिका शुभ्रा प्रियेरंजन अम्बष्ठ ने भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम में गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.टंकेश्वर कुमार ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। संध्या की शुरुआत सामूहिक गुरु पूजा के द्वारा की गई तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. टंकेश्वर कुमार, वनवासी कल्याण आश्रम के प्रांत अध्यक्ष रामबाबू सिंगल, आर्ट ऑफ लिविंग शिक्षक नीरज गुप्ता, डा. उमेश आर्य, महावीर अग्रवाल, विजय शर्मा, सुरेश जैन, भारती मुंजाल, सुमन गोयल, संजीव अरोड़ा ने दीप प्रज्जवलित किया। इस अवसर पर सी.ए. अशोक गोयल, सुरेन्द्र लाहोरिया, वरिष्ठ गौभक्त रामकुमार रावलवासिया, कमलेश भारतीय, रम्मी गुप्ता, गौरव सिंगला, मनीष अग्रवाल, अजय सैनी, विजय शर्मा, स्वदेशी जागरण मंच मेला के संयोजक अनील गोयल, संजय सूरा, डा. अरुण भाटिया, अनिल शरण, अमित सिंघल, हरीश चावला, आशिमा जैन, संतोष गोयल, अंशु मदान, सीमा अरोड़ा, सुमन भाटिया, रेनु, रंजना सैनी, तनिष्क, ईश्वर, अनिल, रोहित अग्रवाल, संजय सूरा, विजय शर्मा, संदीप गंगवा, कपिल वत्स, लोकेश असीजा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

अधिवक्ता परिषद ने लगाया रक्तदान शिविर

स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित स्वदेशी मेले में अधिवक्ता परिषद की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया। गुजवि के रजिस्ट्रार प्रो. हरभजन बंसल मुख्य अतिथि रहे। अघिवक्ता परिषद के प्रमुख राजेश जैन एडवोकेट ने बताया कि नलवा लैब के सहयोग से लगाए गए इस शिविर में 85 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदाताओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

ऊंट की सवारी व सैल्फी स्पॉट रहा आकर्षण का केन्द्र

स्वदेशी मेले में ग्रामीण पृष्ठभूमि से जुड़ी विभिन्न प्रकार की पुरानी वस्तुओं को सैल्फी स्पॉट के नाम से सजाया गया था। मेला देखने आए लोगों के लिए यह स्थान मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा। लोगों ने कलात्मक वस्तुओं की खरीददारी भी की।
भारत माता मंदिर ट्रस्ट व स्वाभिमान ट्रस्ट ने पांचों दिन किया हवन यज्ञ
भारत माता मंदिर, पंतजलि योग केंद्र व भारत स्वाभिमान ट्रस्ट द्वारा निरन्तर पांच दिनों तक हवन-यज्ञ किया गया। यज्ञ के व्यवस्था प्रमुख विजय शर्मा व आचार्य मुकेश आर्य ने बताया कि यज्ञ में विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। अन्तिम दिन के यज्ञ में प्यारेलाल लाहौरिया, सुभाष जैन एडवोकेट, नरेन्द्र वशिष्ठ, अशोक शर्मा, सुनीता शर्मा, मधु शर्मा, मनोरमा गुप्ता, इंदू गोयल, बिमला कथूरिया, संतोष तायल आदि ने आहूति डाली।

Related posts

रामपाल सहित सभी दोषियों को आजीवन कैद, 2लाख 5 हजार का जुर्माना

कोरोना महामारी से बचने के लिए लॉकडाउन की पालना करते हुए घरों में ही रहे : बजरंग गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk

दोबारा गणना करवाकर अधिकारियों की कारस्तानी बेनकाब करे सरकार : श्योराण