हिसार

संजय मित्तल व राजू बावरा के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

नई अनाज मंडी में आयोजित श्याम होली महोत्सव में गायकारों ने जमाया रंग, भक्तों ने खेली फूलों की होली

हिसार,
श्रीमहाराजा अग्रसैन युवा समिति, नई अनाज मंडी के तत्वाधान में बीती रात मंडी स्थित श्रीसत्य नारायण शिव मंदिर के सामने सातवां रंग-रंगीला श्रीश्याम महोत्सव आयोजित किया गया। समिति के प्रधान संजय सिंगल ने बताया कि समाजसेवी राजेश सिंगल, खारिया वाले द्वारा किए गए गणेश पूजन व ज्योत प्रज्जवलन से महोत्सव का शुभारंभ हुआ। अतिथियों के रूप में पहुंचे उद्योगपति जगदीश जिंदल, समाजसेवी अशोक बंसल, पूर्व मेयर शंकुंतला राजलीवाला, समाजसेवी राजकुमार गुप्ता दिल्ली, योगेश मित्तल, दीपक गर्ग, विपुल गर्ग, रमेश जिंदल ने श्याम दरबार में माथा टेका। महोत्सव आयोजकों व समाजसेवी पवन गर्ग, संत सिंगल, संजय गोयल, पंकज रावलवासिया ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें पटका पहनाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। अनाज मंडी के अलावा नगर के विभिन्न इलाकों से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने श्याम बाबा के दरबार में माथा टेककर प्रशाद ग्रहण किया। महोत्सव में भव्य दरबार, फूलों की होली, छप्पन भोग, श्रीश्याम रसोई, पंच मेवा भाग, फल भोग, कचोरी भोग, पान भोग मुख्य आकर्षण के केंद्र रहे। कार्यक्रम में फूलों की होली खेली गई।

महोत्सव में कोलकत्ता के प्रसिद्ध भजन गायक संजय मित्तल, आगरा के राजू बावरा, हिसार से विशाल मित्तल आदि ने श्याम बाबा का गुणगान करके रंग जमा दिया। लोग घंटों तक झूमते रहे। गायकारों द्वारा गाए गए भजनों में थारी मोरछड़ी लहराये, हारे का तू है सहारा सांवरे, नैनन में श्याम समाएगो-मोहे प्रेम को रोग लगाएगो, किसने सजाया खाटू वाले को, हारे के सहारे आजा तेरा दास पुकारे आजा, बता मेरे यार सुदामा रे, भाई घणे दिनां म्ह आया, नी मैं नचना मोहन दे नाल, सांवरियो बैठो है, जो लेना है सो मांग ले, खाटू वाले मुझे बुला ले इक बार खाटू धाम, भरोसा तेरा है, ले ले मां की दुआएं तेरे काम आएंगी, मेरे यार बंसीवाले आदि मुख्य भजन रहे। मंच संचालन ओमप्रकाश गोयल ने किया। महोत्सव के दौरान हजारों लोगों ने भंडारा ग्रहण किया। समिति से जुड़े सेवादारों व श्रद्धालुओं ने देर रात तक महोत्सव का आनंद लिया।

Related posts

जन औषधि केन्द्रों से जनता को मिल रही अच्छी व सस्ती दवाइयां : कैप्टन भूपेन्द्र

केंद्रीय ऊर्जा कर्मचारियों के समर्थन में बिजली कर्मचारियों ने किया रोष प्रदर्शन

गुजवि के शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारियों ने किया चौधरी छोटूराम को नमन