हिसार

आदमपुर में फ्यूचर मेकर कम्पनी के मालिक व प्रमोटर्स की जायदाद को प्रशासन ने लिया कब्जे में

संपति बेचने व खरीदने वालों पर होगी कार्यवाई

मंडी आदमपुर, (अग्रवाल)।
बहु-चर्चित कंपनी फ्यूचर मेकर लाइफ केयर प्राइवेट लिमिटेड और ग्लोबल मार्कीटिंग प्रा. लिमिटेड के सी.एम.डी. राधेश्याम व एम.डी. बंसी लाल की प्रोपर्टी को दिसम्बर माह में जिला प्रशासन द्वारा अटैच करने के बाद वीरवार को पंचायत विभाग द्वारा लाल डोरे के अंदर प्लाट, मकान व दुकान को अपने कब्जे में लिया है। सुबह आदमपुर खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय से पटवारी, ग्राम सचिव व अन्य कर्मी जवाहर नगर के सरपंच प्रीतम सिंह को साथ लेकर कालेज रोड पर पहुंचे और यहां करीब 67 वर्ग गज के प्लाट पर नोटिस बोर्ड लगाया। इस कार्रवाई के दौरान लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। यह प्लाट कंपनी के एक प्रमोटर्स के नाम बताया जा रहा है। इसके बाद बोगा मंडी में मकान व दुकान को सील कर नोटिस चस्पा किया। इस दौरान आदमपुर मंडी के सरपंच सुभाष अग्रवाल व पंचायत सदस्य साथ थे। दोनों जगह की कीमत लाखों रुपये में बताई जा रही है। बोगा मंडी स्थित 120 वर्ग गज के मकान व दुकान को करीब 2 साल पहले राधेश्याम ने भाजपा नेत्री से खरीदा था। यह मकान व दुकान राधेश्याम की पत्नी के नाम है। इसके अलावा आदमपुर तहसील प्रशासन द्वारा सदलपुर में 33 कनाल 16 मरला भूमि, इसी गांव में 94 कनाल 10 मरला, मंडी आदमपुर में 2 कनाल 3 मरला, गांव सीसवाल में 9 कनाल 5 मरला, 50 कनाल 12 मरला, 17 कनाल 19 मरला व 53 कनाल जमीन अटैच की गई थी। अब लाल डोरे के अंदर जवाहर नगर में प्लाट और मंडी आदमपुर में मकान व दुकान को कब्जे में लेकर नोटिस चस्पा किया गया है।

यहां पंचायत विभाग द्वारा लगाए गए नोटिस में कहा गया है कि अगर उक्त जायदाद को कोई खरीदता व बेचता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात रहे कंपनी के सी.एम.डी. राधेश्याम आदमपुर के गांव सीसवाल का निवासी है तथा उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उक्त कंपनियां बनाई थी तथा 2-3 वर्ष के अंतराल में ही कंपनी के लाखों लोग चपेट में आकर अपना पैसा कंपनी में निवेश कर बैठें। बाद में कंपनी पर तेलंगाना पुलिस ने धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर राधेश्याम को गिरफ्तार कर लिया था। इस दौरान की गई छापामार कार्रवाई में हिसार स्थित कार्यालय को भी सील कर दिया था। लोगों की शिकायत के बाद हिसार, फतेहाबाद व सिरसा सहित अनेक स्थानों पर सी.एम.डी. राधेश्याम व एम.डी. बंसी लाल के खिलाफ केस दर्ज किए गए तथा कंपनी से जुड़े कई प्रमोटर्र्स व हिस्सेदारों को गिरफ्तार कर उनके खाते सील कर दिए थे।

Related posts

कार ने मारी आॅटो को टक्कर, 1 की मौत—2 घायल

आरोग्य हेल्थ सेंटर का मेडिकल जांच कैंप 22 को : मेहता

Jeewan Aadhar Editor Desk

अखिल भारतीय सेवा संघ ने दीवाली पर जरूरतमंदों को वितरित किया सामान