हिसार

अमर शहीद मदनलाल ढींगड़ा जयंती पर अरोड़वंश पुस्तक का विमोचन होगा

हिसार,
अमर शहीद मदनलाल ढींगड़ा की जयंती हर वर्ष की भांति इस बार भी पंजाबी कल्याण मंच के तत्वाधान में 8 फरवरी को रैड स्केयर मार्किट स्थित मदनलाल ढींगड़ा चौक पर मनाई जाएगी। जयंती की शुरुआत पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के सेवकों द्वारा प्रात: 9:30 बजे हवन-यज्ञ करके की जाएगी। यज्ञ में यजमान के रुप में मेयर गौतम सरदाना, पार्षद शालू पंकज दीवान, पार्षद ज्योति भीम महाजन व पार्षद डा. महेन्द्र जुनेजा व पार्षद अमित ग्रोवर होंगे। यज्ञ उपरांत शहीद मदनलाल ढींगड़ा की प्रतिमा पर माल्र्यापण किया जाएगा।
इस अवसर पर शिक्षाविद् बी.के.भारती द्वारा लिखित पुस्तक अरोड़वंश गाथा के तीसरे संस्करण का विमोचन यजमानों द्वारा किया जाएगा। मंच के सरपरस्त वेद रावल शहीद मदनलाल ढींगड़ा की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डालेंगे। मंच के कार्यकारिणी सदस्य शांतनु मलिक, वेद झंडई, जी.स्ी.नारंग ने बताया कि जयंती कार्यक्रम को सुचारु रुप से मनाने के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं।

Related posts

रक्तदान के प्रति जागरूक करने निकली दो बेटियों का हिसार में स्वागत

डा. दलबीर सिंह सैनी को मिलेगा राज्य स्तरीय सम्मान

किसान आंदोलन में देखने को मिला अनुशासन एक मिसाल : रमेश सैनी