हिसार

बैनर फाडऩे से आंदोलनकारियों का हौसला कम नहीं होगा : मोर्चा

टाउन पार्क, पीएलए मार्किट, कैम्प चौक पर चलाया गया जन जागरण अभियान, रिलायंस फ्रेश व पतंजलि के सामने की नारेबाजी

हिसार,
तीन काले कृषि कानूनों के विरोध व किसान आंदोलन के समर्थन में आंदोलन विस्तार मोर्चा के धरना स्थल अग्रसेन चौक पर लगे बैनर व अन्य प्रचार सामग्री बीती रात शरारती तत्वों ने फाड़ डाली। इस ओछी घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मोर्चा सदस्यों ने कहा कि इस तरह की करतूतों से किसानों व किसान समर्थकों के हौसले को तोड़ा नहीं जा सकता। किसानों के समर्थन में धरने पर बैठने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। सातरोड़ शनि मंदिर पर भी आंदोलन विस्तार मोर्चा के धरना शुरू हो चुका है। मोर्चा के अनुसार ये आंदोलन सिर्फ किसानों का आंदोलन नहीं है बल्कि हर मजदूर, दुकानदार, छोटे व्यापारी, रेहड़ीवालों के रोजगार बचाने का आंदोलन और आम आदमी की दो वक्त की रोटी को कॉरपोरेट की गुलामी से बचाने का आंदोलन है।
आंदोलन विस्तार मोर्चा के प्रचार संयोजक ज्योति प्रकाश कौशिक ने बताया कि जन जागरण अभियान के तहत गत सांय टाउन पार्क, पीएलए मार्केट व कैम्प चौक पर जनजागरण अभियान चला कर दुकानदार, व्यापारियों व आमजन को इस बात से अवगत करवाया गया कि किस प्रकार से ये तीन काले कृषि कानून आम आदमी की दो वक्त की रोटी को कॉरपोरेट के हाथों गिरवी रखने की साजिश है तथा रेहड़ीवालों, दुकानदार और छोटे व्यापारियों का गला घोटने की चाल है। अभियान के दौरान पीएलए के सामने स्थित रिलायंस फ्रेस व पतंजलि स्टोर के सामने जोरदार नारेबाजी भी की गई।
मुख्य रूप से मोर्चा के मुख्य संयोजक प्रशांत कुमार, संजीव भोजराज, महावीर शर्मा, अनिल सैनी, अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष बिश्नोई, मोहित भारद्वाज, राधा सहगल, सुमन सिंह, अनु सूरा ढींगरा, अंकित कौशिक, पूर्व निगम पार्षद मान सिंह चौहान, तिलकराज वासदेव, महेन्द्रपाल, राजीव सरदाना, मोहित कत्याल, सौरभ कुमार, विश्वेन्दर सिंह, राजेन्द्र शर्मा, विशाल अग्रवाल, जयभगवान, सचिन, सुनील गोयल, विपिन, मनोज कुमार, परमजीत, नरेंद्र कुमार छिम्पी, सुरेंदर टोकस, बजरंग आदि ने अपने विचार रखे।

Related posts

VIDEO आदमपुर में तीसरी बार जलभराव से दुकानदारों को भारी नुकसान

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर ने कहा लाडो, बेस्ट ऑफ लक

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार—सिरसा हाइवे पर भयानक हादसा, 5 युवकों की मौत, मृतकों की नहीं हो पाई पहचान