हिसार

दिव्यांग पुर्नवास एवं स्वास्थ्य केंद्र ने स्कूलों में लगाये दांतों व आंखों के कैम्प, सैंकड़ों बच्चों का किया निरीक्षण

हिसार,
दिव्यांग पुर्नवास एवं स्वास्थ्य केंद्र की ओर से महाराजा अग्रसैन सीनियर सैकेंडरी स्कूल में दांतों का निशुल्क कैम्प लगाया गया जिसमें डा. साहिल बजाज ने 238 बच्चों का चैकअप किया और बच्चों को दांतों को साफ करने के कई तरीके बताये। इसके अतिरिक्त होली चाईल्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में दांतों एवं आंखों का निशुल्क कैम्प लगाया गया जिसमें डा. अमित कटारिया ने 350 बच्चों की आंखों एवं डा. साहिल बजाज ने 300 बच्चों के दांतों का चैकअप किया। डाक्टरों ने बच्चों को स्वस्थ रहने के जरुरी टिप्स भी दिये। केंद्र के अध्यक्ष रामनिवास अग्रवाल ने बताया कि 8 फरवरी को ऐसा ही कैम्प मंगाली गांव में भी लगाया जाएगा।

Related posts

किसान हित में इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला को तुरंत रिहा करें केन्द्र सरकार : गोदारा

फसल कटाई के लिए कम्बाइन्स, हार्वैस्टिंग व अन्य संसाधनों की व्यवस्था करवाए सरकार : बजरंग गर्ग

सरकारी तकनीकी कॉलेजों में 600 सीटें कम करना निंदनीय —प्रो. सम्पत सिंह