हिसार

दिव्यांग पुर्नवास एवं स्वास्थ्य केंद्र ने स्कूलों में लगाये दांतों व आंखों के कैम्प, सैंकड़ों बच्चों का किया निरीक्षण

हिसार,
दिव्यांग पुर्नवास एवं स्वास्थ्य केंद्र की ओर से महाराजा अग्रसैन सीनियर सैकेंडरी स्कूल में दांतों का निशुल्क कैम्प लगाया गया जिसमें डा. साहिल बजाज ने 238 बच्चों का चैकअप किया और बच्चों को दांतों को साफ करने के कई तरीके बताये। इसके अतिरिक्त होली चाईल्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में दांतों एवं आंखों का निशुल्क कैम्प लगाया गया जिसमें डा. अमित कटारिया ने 350 बच्चों की आंखों एवं डा. साहिल बजाज ने 300 बच्चों के दांतों का चैकअप किया। डाक्टरों ने बच्चों को स्वस्थ रहने के जरुरी टिप्स भी दिये। केंद्र के अध्यक्ष रामनिवास अग्रवाल ने बताया कि 8 फरवरी को ऐसा ही कैम्प मंगाली गांव में भी लगाया जाएगा।

Related posts

जिलेभर में 27 सितम्बर से एक माह के लिए धारा-144 लागू

Jeewan Aadhar Editor Desk

हुडा पार्क हुआ बद्हाल, जनसेवा समिति ने निगरानी कमेटी को लिखा पत्र

बहन की मौत ने इस कदर तोड़ा..तारा देवी ने जीवनलीला कर ली समाप्त