सरकार को प्रदेश में बेरोजगारी खत्म करने के लिए उद्योगों को बिजली की दरों व उद्योग लगाने के लिए मशीनरी में 50 प्रतिशत की सब्सिडी देनी चाहिए
हिसार,
– हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार के 100 दिन पूरे होने पर प्रदेश के व्यापारी, उद्योगपति, किसान, कर्मचारी व आम जनता को निराशा हाथ लगी है। सरकार की तरफ से बेरोजगारों को रोजगार देने, महंगाई पर अंकुश लगाने, अर्थव्यवस्था की स्थिति को ठीक करने के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए।
प्रदेश के व्यापारी प्रतिनिधियों से बातचीत करने के उपरांत बजरंग गर्ग ने कहा सरकार निजी उद्योगों में युवाओं को 75 प्रतिशत नौकरियां देने की बात कर रही है जबकि सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए की हरियाणा में सवा 5 साल की भाजपा सरकार में कितने नए उद्योग लगे हैं और कितने उद्योग हरियाणा से पलायन कर चुके हैं और कितने बेरोजगारों को रोजगार दिया है। गर्ग ने कहा कि हकीकत यह है कि सरकार की गलत नीतियों के कारण भारी संख्या में हरियाणा में उद्योग बंद हो चुके हैं और हरियाणा से पलायन कर चुके हैं। यहां तक कि प्रदेश में लगातार व्यापार व उद्योग धंधे ठप्प होने के कारण लाखों लोग बेरोजगार हो चुके हैं। यहां तक कि लगभग सभी सरकारी विभागों में कर्मचारियों के भारी संख्या में पद खाली पड़े हैं। जो सरकार ने सवा 5 साल में खाली बड़े पदों की नियुक्तियां तक नहीं की। सरकार सबसे पहले सरकारी खाली पदों को भरने चाहिए। अगर सरकार ईमानदारी से बेरोजगारों को रोजगार देना चाहती है तो सबसे पहले हरियाणा में व्यापार व उद्योग को बढ़ावा देने के लिए नई पॉलिसी बनानी होगी। जिसमें नए उद्योग लगाने के लिए सरकार उद्योगपतियों को सस्ती जमीन उपलब्ध करानी होगी और फैक्ट्री लगाने के लिए मशीन पर 50 प्रतिशत सब्सिडी देने के साथ-साथ पुराने व नए उद्योगों को बिजली की दरों पर कम से कम 50 प्रतिशत सब्सिडी देनी चाहिए और 5 साल के लिए हरियाणा के हिस्से का एसजीएसटी माफ होना चाहिए व देश में जीएसटी लगने के बाद मार्केट फीस लगाने का कोई औचित्य नहीं रह जाता इसीलिए तुरंत प्रभाव से किसानों के हित में मार्केट फीस समाप्त होनी चाहिए। सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए पुराने व नए उद्योग के लिए कम ब्याज पर लोन देना चाहिए। ताकि हरियाणा में पूरी तरह से व्यापार व उद्योग को बढ़ावा मिल सके। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि अगर सरकार की नीयत साफ है। तो झूठे वादे करने की बजाय इन बातों को सरकार लागू करें। ताकि ज्यादा से ज्यादा बेरोजगारों को रोजगार मिल सके और प्रदेश में बेरोजगारी खत्म हो सके।