हिसार

हिसार : काजला धाम का पुजारी, सरकारी पॉलिटेक्निकल कॉलेज का शिक्षक, सरकारी अध्यापक, छात्र, पोस्टमैन सहित 56 मिले कोरोना पॉजिटिव

हिसार,
जिले में कोरोना टेस्ट के लिए दो कोविड-19 घोषित अग्रोहा और एनआरसी लैब और प्राइवेट लैब के अलावा एंटीजन टेस्ट किट से जांच के दौरान 56 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

यहां से मिले संक्रमित
आदमपुर की शिव कॉलोनी का रहने वाला पोस्टमैन, एचपी कॉटन मिल में काम करने वाला मित्तल कॉलोनी निवासी कर्मचारी, आदमपुर का वाटर वर्क्स का कर्मचारी, राजीव नगर निवासी 30 वर्षीय युवक, सैनियान मोहल्ला निवासी चालक, रावलवास कलां का युवक, उदयपुरिया मोहल्ला एरिया का रहने वाला कैदी, सेंट्रल जेल एक का 50 वर्षीय पुलिसकर्मी, जयदेव नगर निवासी छात्र, टिब्बा दानाशेर का का ज्वैलरी संचालक, एचपी कॉटन मिल में कार्यरत मय्यड़ गांव निवासी व्यक्ति, कमला नगर का अध्यापक, 12 क्वार्टर एरिया निवासी व्यक्ति, गैबीपुर गांव की तीन छात्राएं व एक छात्र, हांसी एरिया गुर्जर ढाणी की रहने वाली स्वास्थ्य विभाग की कर्मचारी, जगदीश कॉलोनी निवासी व्यक्ति, उकलाना निवासी सरकारी अध्यापक, प्रताप नगर एरिया का होलसेलर, रामपुरा मोहल्ला का रहने वाला ज्वैलरी संचालक, सेक्टर 9-11 एरिया निवासी पुलिसकर्मी, सेक्टर 16-17 एरिया निवासी 64 वर्षीय बुजुर्ग, राजगढ़ रोड स्थित एरिया का रहने वाला फिजियोथैरेपिस्ट, सरकारी पॉलिटेक्निकल कॉलेज में तैनात सेक्टर 16-17 निवासी अध्यापक, आधार अस्पताल का मॉडल टाउन निवासी इको टेक्नीशियन, काजला धाम का 25 वर्षीय पुजारी आदि संक्रमित मिले हैं।

Related posts

जिला बार एसोसिएशन का चुनाव 5 को, सभी प्रत्याशियों ने किए जीत के दावे

2 जून 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

27 दिसंबर को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk