हरियाणा

हरियाणा मुक्त विद्यालय 12वीं व 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी

भिवानी
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदेशभर में संचालित हरियाणा मुक्त विद्यालय परीक्षा मार्च-2017 की सीनियर सैकेण्डरी (फ्रैश) एवं सब्जैक्ट टू बी क्लीयर (एस.टी.सी.)/क्रेडिट ट्रांसफर पॉलिसी (सी.टी.पी.) परीक्षाओं का परिणाम आज 20 मई, 2017 को दोपहर 1:00 बजे घोषित किया गया है। परीक्षार्थी  
यह जानकारी देते हुए बोर्ड के के चैयरमेन डा.जगबीर सिहं ने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी ओपन स्कूल (फ्रैश) मार्च-2017 की परीक्षा का परिणाम 17.19 फीसदी तथा सीनियर सैकेण्डरी ओपन स्कूल (एस.टी.सी./सी.टी.पी.) मार्च-2017 की परीक्षा का परिणाम 31.47 फीसदी रहा है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष सीनियर सैकेण्डरी ओपन स्कूल (फ्रैश) अप्रैल-2016 की परीक्षा का परिणाम 43.85 फीसदी तथा सीनियर सैकेण्डरी ओपन स्कूल (एस०टी०सी०/सी०टी०पी०) अप्रैल-2016 की परीक्षा का परिणाम 55.24 फीसदी रहा था।
उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में प्रथम स्थान पर पंकज बेरवाल (फतेहाबाद) एवं शालू सैनी (कुरूक्षेत्र) ने 500 में से 440 अंक, द्वितीय स्थान पर रेखा (हिसार) ने 436 अंक तथा तृतीय स्थान सुगंधा जैन (फतेहाबाद) ने 432 अंक अर्जित करके प्राप्त किया है। प्रवक्ता ने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी ओपन स्कूल (फ्रैश) की परीक्षा में 32,907 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 5,656 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 27,251 परीक्षार्थियों की एस.टी.सी. आई है। इस परीक्षा में 24,203 लडक़े बैठे थे, जिनमें से 3,896 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 16.10 रही है, जबकि 8,704 प्रविष्ठ लड़कियों में से 1,760 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 20.22 रही है। उन्होंने बताया कि लड़कियों ने लडक़ों की अपेक्षा पास प्रतिशतता में 4.12 प्रतिशत की बढ़ोतरी अर्जित की है तथा ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 16.91 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 20.51 रही है।
    प्रवक्ता ने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी ओपन स्कूल (सी.टी.पी./एस.टी.सी.) की परीक्षा में 12,354 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 3,888 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 8,466 परीक्षार्थियों की एस.टी.सी. आई है। इस परीक्षा में 9,943 लडक़े बैठे थे, जिनमें से 3,115 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 31.33 रही है, जबकि 2,411 प्रविष्ठ लड़कियों में से 773 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 32.06 रही है। उन्होंने बताया कि लड़कियों ने लडक़ों की अपेक्षा पास प्रतिशतता में 0.73 प्रतिशत की बढ़ोतरी अर्जित की है तथा ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 30.08 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 38.94 रही है।

Related posts

रोडवेज हड़ताल : निगम पर बिगड़ी बात, हड़ताल रहेगी जारी

हरियाणा में भाजपा नेताओं के पीछे पड़ा कोरोना, प्रदेश का एक और मंत्री कोरोना पॉजिटिव

नेपाली युवक की बेरहमी से हत्या, पुलिस जुटी मामले की जांच में

Jeewan Aadhar Editor Desk