आल इंडिया मिल्ट्री स्कूल इंट्रेस एग्जाम में प्रदेश स्तर पर पहले व दूसरे स्थान पर रहें है हिसार के सक्षम व विशाल
हिसार,
प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित करने की कड़ी में राह ग्रुप फाउंडेशन की ओर से रविवार को आल इंडिया मिल्ट्री स्कूल इंट्रेस एग्जाम में प्रदेश स्तर पर प्रथम व द्वितिय स्थान पर रहे सक्षम बत्तरा व विशाल सहगल का जोरदार स्वागत किया गया। दयानंद ऋषि विहार कॉलोनी में आयोजित इस सम्मान समारोह मेंं राह ग्रुप फाउंडेशन के नेशनल चेयरमैन नरेश सेलपाड़ व वाईस चेयरमैन रामनिवास वर्मा बतौर मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता राह क्लबों के हरियाणा प्रभारी कमल हांडा व हरियाणा को जानो प्रतियोगिता के प्रभारी साधुराम जाखड़ ने की।
यह जानकारी देते हुए राह क्लब हिसार के अध्यक्ष रामअवतार वर्मा ने बताया कि इन दोनों विद्यार्थियों ने आल इंडिया मिल्ट्री स्कूल इंट्रेस एग्जाम में तीन सौ अंकों में से 270 व 268 अंक प्राप्त करके पहला व दूसरा स्थान प्राप्त किया है। बड़ी बात है कि इन दोनों विद्यार्थियों ने ऋषि नगर दयानंद कॉलोनी स्थित प्राचार्य संजीव सहगल ने विशेष कोंचिंग देकर यह मुकाम हासिल किया है। ये दोनों बच्चे स्वयं भी स्कूली शिक्षा के साथ-साथ आल इंडिया मिल्ट्री स्कूल इंट्रेस एग्जाम के लिए भी तीन से चार घंटे का समय दे रहे थे। इस दौरान मुख्यअतिथि राह ग्रुप के चेयरमैन श्री सेलपाड़ ने कहा इन दोनों विद्यार्थियों ने दिखा दिया है कि यदि व्यक्ति तय कर ले तो बड़े से बड़ा लक्ष्य आसानी से हासिल किया जा सकता है। इससे पहले राह संस्था की तरफ से दोनों टापर्स सक्षम व विशाल को फुल मालाएं पहना कर व ट्राफी प्रदान करके सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार की दूसरी प्रतिभाओं के उत्साहवर्धन के लिए राह संस्था सदैव तत्पर है। इस दौरान इस दौरान राह ग्रुप फाउंडेशन के सचिव सोनू विसरवाल, एडवोकेट मीनू सिंगला, दिपिका सहगल, निर्मला सैनी, सुनिता वर्मा, किरण भुम्बक, सुनिता तंवर, मुुख्यमंत्री उडऩदस्ते से अधिकारी धर्मबीर सांगवान, जुगबीर सर, सतीश सरोहा हैलिक्स, कर्मबीर, अंजू बत्तरा, वरुण बत्तरा, नीरज सहरावत, प्रवीन मोर, जगमाल पायल, रामवर्मा, निलम मील व कोच निरज वर्मा सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।