हिसार

महिला सशक्तिकरण के लिए सुदेश चहल को मिला समाज सारथी अवार्ड

बरवाला।
महिलाओं को शिक्षित करने, खेलों को बढ़ावा देने, पौधारोपण करने, स्वच्छता का मंत्र प्रचारित करने, संस्कृति के प्रचार-प्रसार व जन चेतना के लिए राह ग्रुप फाउंडेशन की राष्ट्रीय सलाहकार व ए.एम. इंटरनेशनल स्र्पोंट्स स्कूल खरक पूनियां की निदेशिका सुदेश चहल पूनियां को रोहतक में आयोजित एक समारोह में विलक्षणा समाज सारथी अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें यह अवार्ड अभिनेता यशपाल शर्मा ने शिक्षा मंत्री कंवर पाल सिंह की मौजूदगी में प्रदान किया। यह जानकारी देते हुए राह ग्रुप फाउंडेशन के संरक्षक डा. अनुराग बिश्नोई ने बताया कि सुदेश चहल के मार्ग-दर्शन में राह ग्रुप फाउंडेशन पिछले आठ वर्षों में प्रदेश के 22 जिलों में 1200 महिलाओं को सिलाई व ब्यूटी पार्लर ट्रेनिंग के माध्यम से आत्मनिर्भर बना चुका हैं। इसके अलावा हिसार जिले के 16 गांवों में राह ग्रुप के प्रयासों से 500 से अधिक महिलाएं दूध संग्रहण के क्षेत्र में कार्य कर रही हैं। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के प्रचार-प्रसार में इनका सराहनीय योगदान रहा है। डा. बिश्नोई के अनुसार अध्यापकों को नई दिशा देने, सार्थक पहल करने व कन्या शिक्षा को प्रोत्साहन देने की दिशा में किए गए राह ग्रुप फाउंडेशन के कामकाज को राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ पाया गया है। गांव खरक पुनियां स्थित ए.एम. इंटरनेशनल स्र्पोंट्स स्कूल की निदेशिका व राह ग्रुप की राष्ट्रीय सलाहकार सुदेश चहल पुनियां के अनुसार समाज सारथी अवार्ड मिलने से उनका जबरदस्त मनोबल बढ़ा है। सुदेश चहल पुनियां के अुनसार दिल्ली के निर्भया कांड के बाद से ही उनकी संस्था हरियाणा प्रदेश की छात्राओं/महिलाओं को आत्मसुरक्षा के गुर सिखाने के लिए कार्य कर रही है। बेटियों को सशक्त बनाने के लिए उनकी संस्था सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग, नि:शुल्क एजुकेशन टूर, हरियाणा प्रदेश के तीस गांवों में बेटियों के लिए नि:शुल्क स्कूली परिवहन सेवाएं भी उपलब्ध करवा रही है।

Related posts

जिंदगी में कभी माता-पिता को बोझ न समझना : भगत संजीव कुमार

Jeewan Aadhar Editor Desk

भाजपा कार्यकर्ता ने 70,000 रुपये से भरा बैग लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय

हरियाणा के 17 जिलों में दोपहर 12 बजे तेज बारिश की संभावना