हिसार

आदमपुर के लिए वरदान बनेगा 2024, बदल जायेगा भूगोल—प्रोपर्टी बाजार की चमकेगी किस्मत

आदमपुर,
2024 लग चुका है। यह आदमपुर क्षेत्र के लिए वरदान बनने जा रहा है। 1996 के करीब 28 साल बाद आदमपुर में विकास कार्यों की झड़ी लगने जा रही है। इन विकास कार्यों के चलते न केवल आदमपुर का भूगोल बदल जायेगा बल्कि सालों से मंदी की मार झेल रहा प्रोपर्टी बाजार भी चमकने लगेगा। आदमपुर में पहली बार खिले कमल से अब लक्ष्मी का आगमन भी आरंभ होने जा रहा है।

पहली सौगात से बदलेगा भूगोल
आदमपुर में वर्ष 2024 में पहली सौगात से आदमपुर का भूगोल बदल जायेगा। आदमपुर में दड़ौली रोड को भादरा रोड से मिलाया जायेगा। यह काम मार्च 2024 से पहले पूरा हो जायेगा। इस रोड के मिलान के बाद आदमपुर को एक रिंग रोड मिल जायेगा। इससे दड़ौली, चूली, किशनगढ़, खारा बरवाला, सदलपुर सहित राजस्थान के करीब 6 गांवों के ​लोगों को हिसार जाने के लिए आदमपुर शहर में आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इसी प्रकार से भादरा की तरफ से आने वाले किसानों को आदमपुर अनाज मंडी में आने के लिए सीधा बाईपास मिल जायेगा। इससे आमजन को फायदा तो होगा ही साथ ही दड़ौली के आसपास फैले टाइल बाजार को काफी लाभ मिलेगा। इस बाइपास के बनते ही दड़ौली रोड पर भादरा बाइपास पर व्यापार के नए रस्ते खुलेंगे और यहां पर प्रोपर्टी में काफी तेजी देखने को मिलेगी।

वैध होगी सभी कॉलोनियां
आदमपुर के नगर पालिका बनने के बाद काफी कॉलोनियों को अवैध करार दे दिया गया। इसके चलते आमजन को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। मामला सीएम के संज्ञान गया तो उन्होंने आदमपुर की कॉलोनियों के बारे में सर्वे करने के निर्देश दिए। अब जनवरी के अंत तक आदमपुर की सभी कॉलोनियों के वैध होने का अनुमान है। ऐसे में एकबार फिर से मंदा पड़ा प्रोपर्टी बाजार फरवरी से उछाल पर आ जायेगा।

रेलवे ओवरब्रिज
दड़ौली रोड पर पिछले काफी समय से बंद पड़ा रेलवे ओवरब्रिज का काम फिर से आरंभ हो चुका है। यह ब्रिज भी मार्च के आसपास बनकर तैयार हो जायेगा। इसके निर्माण से दड़ौली फाटक पर लगने वाला जाम समाप्त हो जायेगा। साथ ही इस पूल के कारण दड़ौली मोड़ से आगे एक नए बाजार की स्थापना होगी। इसके अलावा वाल्मीकि महौल्ले में भी सीधा बाजार स्थापित होने की संभावना खुल जायेगी। इसके चलते जवाहर नगर के स्लम एरिया में भी प्रोपर्टी की सोई हुई किस्मत खुलने के आसार बन गए है।

मिलेगा स्वच्छ पेयजल
आदमपुर में वर्षों से दूषित पेयजल की स्पलाई ने लोगों के स्वास्थ्य पर काफी बुरा प्रभाव ड़ाला है। अब पूरे आदमपुर में काफी तेजी से नई पेयजल लाईन बिछाने के काम चल रहा है। यह काम मार्च से पहले ही पूरा होने की सम्भावना है। इस कार्य के पूरा होते ही आदमपुर में वर्षों पुरानी मांग पूरी हो जायेगी। इसके अलावा नई लाइन में फिल्टर पेयजल की सप्लाई के लिए जलघर में भी विशेष मशीने लगाई जा रही है। इससे आदमपुर के लोगों को स्वच्छ पेयजल नसीब हो पायेगा।

बरसाती नाला तैयार
आदमपुर बरसात होते ही तलाब के रुप में परिवर्तित हो जाता है। बरसाती पानी के निकास ने होने के कारण एक—एक हफ्ते तक पानी सड़कों पर खड़ा रहता है। इसके चलते पूरे क्षेत्र में सेम की समस्या उत्पन्न हो गई। लोगों को बेसमेंट बंद करवाने पड़े। हर बरसात पर व्यपारियों को लाखों रुपयों का नुकसान उठाना पड़ता है। आसमान में बादल छाते ही यहां के व्यापारियों की धड़कने बढ़ने लगती है। वर्षों बाद आदमपुर में बरसाती पानी के निकास के लिए पाइप लाइन बिछ चुकी है। अब इस पानी को सीधे ड्रेन में ड़ाला जायेगा। इसके चलते यहां के लोगों को एक बड़ी समस्या से निजात मिल जायेगी। यह कार्य अंतिम चरण में है। मार्च तक इस कार्य को पूरा कर लिया जायेगा।

सिवरेज समस्या का हल
आदमपुर में सिवरेज की समस्या एक बड़ी समस्या है। पुराने बाजार से लेकर शिव कॉलोनी तक के लोग सिवरेज समस्या से बुरी तरह से परेशान है। रेलवे स्टेशन के साथ वाली गली के लोग तो वर्षों से नरकीय जीवन जी रहे है। ऐसे में वर्ष 2024 इन लोगों के लिए सुनहरा वरदान साबित होने वाला है। पूरे आदमपुर में नई सिवरेज लाइन बिछाने का काम चल रहा है। जुलाई तक इस काम के पूरे हो जाने की संभावना है। ऐसे में कयास लगाए जा रहा है कि इस बार बरसात के मौसम से पहले ही सिवरेज समस्या का स्थाई समाधान हो जायेगा। सिवरेज के पानी निकासी के लिए खारा बरवाला में एक बड़ा प्लांट स्थापित किया जा रहा है। इसके निर्माण का कार्य भी काफी तेजी से चल रहा है।

बिछेगा सड़कों का जाल
सिवरेज की लाइन बिछते ही पूरे आदमपुर में सड़कों को नए तरीके से बनाया जायेगा। इस समय आदमपुर के सारे रोड काफी खस्ताहाल में है। सिवरेज की लाइन बिछते ही आदमपुर में सारी सड़कों को नए सिरे से बनाया जायेगा। इसके लिए कागजी कार्रवाई काफी तेजी से की जा रही है। माना जा रहा है कि जुलाई के अंत तक आदमपुर में करीब—करीब सभी सड़कें बनकर तैयार हो जाएगी।

रेलवे स्टेशन का होगा विकास
आदमपुर रेलवे स्टेशन पर अमृत योजना के तहत करोड़ों रुपए खर्च किए जाने है। 2024 के अंत तक आदमपुर रेलवे स्टेशन के दोनों तरफ प्लेटफार्म बनाने व पैदल पथगामी पुल बनने का कार्य को मूरत रुप दिए जाने की संभावना है। इसके अलावा आदमपुर रेलवे स्टेशन पर लम्बी दूरी की गाड़ियों को रोकने की तैयारियां भी चल रही है। इससे न केवल आदमपुर के आमजन को फायदा होगा बल्कि व्यापार जगत को भी इसका लाभ मिलेगा।

खर्च होंगे करोड़ों रुपए
आदमपुर क्षेत्र में नगरपालिका करोड़ों रुपए से विकास कार्य करवाने जा रही है। इसकी शुरुआत जनवरी के आरंभ में साइन बोर्ड लगाने से होगी। इसके बाद पूरे आदमपुर में स्वच्छता अभियान के तहत कार्य किए जायेंगे। सिवर के टूटे ढ़क्कनों को बदलने से लेकर स्ट्रीट लाइट लगाने तक काम तेजी से पूरे किए जायेंगे। इसके लिए पूरी प्लानिंग हो चुकी है और आदमपुर को सुंदर और स्वच्छ बनाने की दिशा में नगरपालिका ने कदम बढ़ा दिए है। ऐसे में 2024 में एक बड़ा बदलाव आदमपुर में देखने को मिलेगा।

Related posts

शिवालय मंदिर, पड़ाव से बीड़ बबरान के लिए रवाना हुई निशान यात्रा

आदमपुर में श्रीरामजन्मोत्सव पर निकाली भव्य शोभा यात्रा, गांवों में जगह-जगह हुआ स्वागत

आदमपुर में 2 छात्र कोरोना पॉजिटिव—दोषी कौन?

Jeewan Aadhar Editor Desk