हिसार

सुशील शास्त्री विलक्षणा समाज सारथी सम्मान से सम्मानित

बॉलीवुड अभिनेता यशपाल शर्मा, हरियाणा कला परिषद के उपाध्यक्ष संजय भसीन के हांथों मिला सम्मान

हिसार।
न्यू मॉडल टाउन निवासी सुशील शास्त्री को शिक्षा और लेखन क्षेत्र में विलक्षणा समाज सारथी सम्मान से सम्मानित किया गया है। हिन्दू कालेज रोहतक में आयोजित विलक्षणा- सार्थक एक पहल समिति के वार्षिक समारोह में बॉलीवुड अभिनेता यशपाल शर्मा, हरियाणा कला परिषद के उपाध्यक्ष संजय भसीन, कवि और लोक गायक जगबीर राठी ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया। कार्यक्रम में प्रदेश भर से विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री कृष्ण लाल पंवार,हरियाणा संस्कृत अकादमी के निदेशक डॉ सोमेश्वर दत्त शर्मा, लोक गायक रणबीर बड़वासनिया, महाबीर गुड्डू, रामकेश जीवनपुर, विकास कुमार, देव कुमार देवा, समिति प्रधान सुलक्षणा अहलावत आदि मौजूद रहे।
सुशील शास्त्री को यह सम्मान मिलने पर शिक्षाविद मिथिलेश शर्मा, प्रोफेसर मुकेश कुमार, पूर्व प्राचार्य देवदत्त आर्य, सूरज शास्त्री, जयप्रकाश शास्त्री, बलवान शास्त्री, रघुबीर शास्त्री, आदि ने प्रसन्नता जाहिर की है।

पहले भी कई मिल चुके हैं सम्मान

सुशील शास्त्री पिछले 20 वर्षों से अध्यापन और लेखन कार्य से जुड़े हैं। विभिन सामाजिक संस्थाओं द्वारा उन्हें पूर्व में भी सम्मानित किया जा चुका है। 2016 में श्री कृष्ण प्रणामी पब्लिक स्कूल सिवानी मंडी में संस्कृत शिक्षक सम्मान, 2017 में गीता जयंती महोत्सव पर कैमरी बाल सेवा आश्रम में विशिष्ट शिक्षक सम्मान, 2017 में ही जीओ गीता परिवार द्वारा शिक्षक सम्मान तथा जनवरी 2020 में भिवानी में संस्कृत गौरव सम्मान से भी वो सम्मानित किया जा चुका हैं।

Related posts

हिसार : पांच मिनट में शटर तोड़ा और चोरी कर फुर्र हुए 5 युवक

9 अक्टूबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

मथुरा-वृंदावन- पारिवारिक बस यात्रा 15 को, सालासर-खाटू श्याम 23 को और 27 को मां वैष्णों देवी जायेगी यात्रा

Jeewan Aadhar Editor Desk