हिसार

पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित होगा हिसार : उपायुक्त

उपायुक्त ने विभिन्न विभागाध्यक्षों के साथ कर जरूरी प्रंबंध किए जाने के दिए निर्देश

हिसार,
हिसार को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने की दिशा में उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने आज विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने विभागाध्यक्षों से अपने विभागों से संबंधित ऐसे क्षेत्रों के बारे में 20 फरवरी तक रिपोर्ट देने को कहा, जहां पर्यटन की संभावनाएं हों। प्राथमिक स्तर पर चयनित स्थानों की विस्तृत जानकारी फोटो/प्रेजेटेंशन व अन्य सामग्री सहित 28 फरवरी तक देनी होगी। इसके बाद 28 फरवरी से 20 अप्रैल के मध्य सभी प्रकार की तैयारियां जैसे कि चयनित स्थलों के विभिन्न कार्य, गाइड, प्रशिक्षण इत्यादि संबंधी कार्य किए जाएंगे।
पर्यटन के लिए चयनित स्थलों तक आवागमन हेतु बसों की व्यवस्था 15 अप्रैल तक तथा अन्य सभी प्रकार के प्रबंध पूरे होने के बाद 25 अप्रैल तक परियोजना का शुभारंभ किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। हिसार को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने की दिशा में शहर के कुछ स्थानों पर सुविधा केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे। पर्यटन के लिए बसों की व्यवस्था दिल्ली दर्शन की तर्ज पर की जाएगी। बैठक के दौरान अधिकारियों से सवांद करते हुए उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि हिसार में पुरातत्व, धार्मिक व ऐतिहासिक क्षेत्रों, एग्री टूरिज्म सहित ऐसे अनेक स्थान है जहां पर्यटन की संभावनाएं हैं। इसलिए इस प्रकार के स्थलों को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए संबंधित विभाग पूरी गंभीरता से कार्य करें। ऐसे स्थलों के लिए न केवल हिसार बल्कि आस-पास के जिलों व सीमावर्ती पंजाब व राजस्थान राज्यों के लोंगों विशेषकर शिक्षण संस्थानों के बच्चों के लिए टूर मैनेज किए जाएंगे। बैठक में उपायुक्त ने विभिन्न विभागाध्यक्षों से एक-एक करके सुझाव भी लिए। हिसार के गुजरी महल, हांसी किला, सिरसा रोड़ स्थित विभिन्न प्रकार के फार्म, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, अग्रोहा धाम, जैन मंदिर, हांसी की लाल सड़क, राखी गढ़ी, आर्गेनिक फार्मिंग, म्यूजियम, डियर पार्क, हवाई अड्डïा, क्रांति मान पार्क, चर्च, जिदंल ज्ञान केंद्र सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों आदि को पर्यटन क्षेत्रों के रूप में विकसित करने के सुझाव दिए गए। बैठक में निगम आयुक्त डॉ.जेके आभीर, एसडीएम वेद प्रकाश, सीटीएम अश्वीर नैन, जीएएम रोड़वेज राहुल मित्तल, सीएमजीजीए स्पर्श महेश्वरी, एलीना सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related posts

आदमपुर में मिले 8 कोरोना पाॅजिटिव में से 6 महिलांए, आसपास के गांवों में मिले 5 संक्रमित

लुधियाना, सिरसा व स्थानीय रागी जत्थों ने शब्द कीर्तन से साध संगत को किया निहाल_

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर से युवती संदिग्धावस्था में हुई लापता