हिसार

दड़ौली के युवक की छठी रिपोर्ट फिर आई पॉजिटिव

हिसार,
जिले के गांव दड़ौली निवासी युवक की छठी कोरोना रिपोर्ट फिर पॉजिटिव आई है। इससे पहले उसकी चौथी व पांचवी रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी हैं। चौथी व पांचवी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद शुक्रवार को उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज किया जाना था। डिस्चार्ज से कुछ देर पहले जब उसका सैंपल लेकर जांच की गई तो उसकी रिपोर्ट फिर पॉजिटिव आ गई। छठी रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के हाथ—पांव फूल गये और उन्होंने युवक को फिर से अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में आइसोलेट कर दिया।
ज्ञात रहे कि गाजियाबाद से आए युवक की पहली तीन रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। चौथी व पांचवी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद आस बंधी थी कि अब उसकी सारी रिपोर्ट आशानुरूप आएगी लेकिन शुक्रवार को डिस्चार्ज से पहले उसकी छठी रिपोर्ट फिर पॉजिटिव आ गई, जिससे उसे डिस्चार्ज की जगह फिर आइसोलेट करना पड़ा।

Related posts

राजकुमार चौहान के बार काऊंसिल वाइस चेयरमैन बनने पर लड्डू बांटे

कम जोत के किसान भी आरएएस तकनीक से कर सकते मछली उत्पादन : कुलपति कम्बोज

डुप्लीकेसी को खत्म कर पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाएगा परिवार पहचान पत्र : एडीसी