रेवाड़ी

बैंक लोन न चुका पाने पर पत्नी को ले गई पुलिस, किसान ने की आत्महत्या

रेवाड़ी,
हरियाणा भाजपा ने किसानों को कर्ज मुक्त बनाने और उनकी आय को दोगुणा करने का संकल्प लिया था, लेकिन उसका ये संकल्प सत्ता में आते ही हवा—हवाई होता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल, राज्य में बैंक का लोन नहीं चुका पाने के कारण एक किसान ने आत्महत्या कर ली है।

घटना रेवाड़ी की है, जहां बैंक का लोन नहीं चुका पाने के कारण कोर्ट के आदेश पर किसान की पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पत्नी की गिरफ्तारी से किसान पति काफी परेशान हो गया और उसने फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली।

घटना के बाद तहसीलदार के फोन करने के बावजूद भी एम्बुलेंस नहीं पहुंची। आखिर में पुलिस जिप्सी में किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। इस मामले में परिजनों ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि गुरुवार को बैंक में रुपये जमा करवाने थे, लेकिन उससे पहले ही ये घटना हो गई। वहीं ग्रामीणों में भी पुलिस के लिए काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

हालांकि मामले को लेकर जब पुलिस अधिकारी से बात करनी चाही गई तो वो मौके पर मीडिया के कैमरों से बचते रहे। दूसरी तरफ घटना पर तहसीलदार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

सेक्स वर्कर सहित 4 लड़कियों को दरिदों ने बनाया था शिकार

Jeewan Aadhar Editor Desk

स्टाफ की कमी से गुस्साएं ग्रामीणों ने स्कूल पर जड़ा ताला

टैंक का ढक्कन फटा, एक कर्मचार झुलसा

Jeewan Aadhar Editor Desk