30 बोतल ठेका देशी, 94 बोतल नाजायज शराब, 1000 लीटर लाहन भी की जब्त,
फतेहाबाद,
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के नियमो की पालना ना करने वालो के खिलाफ जिला पुलिस का अभियान लगातार जारी है पुलिस ने कल जिले भर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 8 मामलें दर्ज कर 10 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की है। लॉकडाउन के उल्लंघन करने वालो के खिलाफ कल सदर रतिया पुलिस ने बबनपुर व गांव महमड़ा में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने दो लोगों को काबू कर उनके कब्जे से 87 बोतल नाजायज शराब व 1000 लीटर लाहन भी बरामद किया है। वही सदर फतेहाबाद पुलिस ने गांव नकटा मे 7 बोतल नाजायज शराब के मामले मे एक व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की है। जबकी थाना भूना व जाखल ने तीन मामले दर्ज कर जाण्डली खुर्द, भुवन व जाखल से 20 बोतल अवैध शराब सहित तीन लोगों के खिलाफ कार्यवाही की है। शहर टोहाना पुलिस ने दो अन्य मामलों मे चार व्यक्तियों पर कार्यवाही करते हुए 10 बोतल शराब भी बरामद की है। पुलिस ने उपरोक्त सभी लोगों पर संबंधित थानों मे मामलें दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है।
स्कूल से गेंहू चोरी करने के आरोप मे शहर फतेहाबाद पुलिस ने तीन आरोपियों को किया काबू
शहर थाना फतेहाबाद पुलिस ने स्कूल से गेंहू चोरी करने के आरोप मे तीन आरोपियों को कल तहसील चौक फतेहाबाद से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी की गई 175 किलो ग्राम गेंहू भी बरामद की है। बिते 8 अप्रैल को राजकीय प्राईमरी स्कूल की मुख्य शिक्षका सुमन सेतिया ने आज्ञात लोगों के खिलाफ स्कूल से गेंहू चोरी होने बारे मामला दर्ज करवाया था। जिस पर एसआई निहाल सिंह ने चोरी के इस मामले की कार्यवावही करते हुए कल तहसील चौक फतेहाबाद से चोरी मे शामिल विक्की, पवन व सतीश को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गेंहू बरामद कर ली है। जिन्हें आज तीनों आरोपियों को कोर्ट मे पेश किया गया।
लॉकडाउन तोड़ने वाले 67 वाहनों पर कार्रवाई कर 59 वाहनों के चालान, 8 इम्पाउंड
लॉकडाउन के चलते बेवजह घर से बाहर निकले वाले वाहन चालकों पर पुलिस की कार्यवाही जारी है। जिला पुलिस ने कल 67 वाहन चालकों पर कार्यवाही करते हुए 59 वाहनों के चालान कर 8 वाहनों को इम्पाउंड भी किया है। पुलिस की तरफ से लगातार लोगों को लॉकडाउन में बाहर नहीं निकलने की अपील की जा रही है, वहीं फिर भी कुछ लोग बेवजह घर से बाहर निकल रहे है। लॉकडाउन को पूर्णतः लागू कराने के लिये ऐसे लोगों पर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। फतेहाबाद पुलिस की लोगों से अपील लॉकडाउन के दौरान अपने घरों मे रहे, आप व अपने परिवार को सुरक्षित रखें।