हिसार

बरवाला विकास योजना को लेकर उपायुक्त ने की कमेटी सदस्यों के साथ बैठक

हिसार,
हिसार के बरवाला उपमंडल की विकास योजना-2041 को लेकर उपायुक्त डॉ.प्रियंका सोनी की अध्यक्षता में 25 सदस्यों वालों कमेटी की बैठक लघु सचिवालय स्थित बैठक कक्ष में आयोजित की गई। बरवाला के नियोजित विकास को लेकर आयोजित इस बैठक में जिला पार्षदों व नगर पार्षदों सहित अन्य सदस्यों से सुझाव लिए गए। बैठक में अवगत करवाया गया कि जनगणना-2011 के अनुसार बरवाला की जनसंख्या लगभग 43 हजार थी,जिसमें प्रति दशक 34.66 प्रतिशत की बढ़ोतरी का अनुमान है। इस प्रकार से वर्ष 2041 में बरवाला की अनुमानित 1 लाख 10 हजार की आबादी के मद्देनजर विकास योजना-2041 का अनुमोदन किया गया था, जिसे सरकार से सैद्घांतिक मंजूरी मिल चुकी है। योजना के तहत आबादी की जरूरतों के अनुरूप रिहायशी क्षेत्रों, कर्मिशियल, औद्योगिक क्षेत्रों सहित स्वास्थ्य एवं शिक्षण संस्थानों का ड्राफ्ट तैयार किया गया है।
उपायुक्त डॉ.प्रियंका सोनी ने बैठक में बरवाला विकास योजना-2041 को लेकर गठित कमेटी से सुझाव व आपत्तियां आदि बारे अपने विचार रखने को कहा। इसके उपरांत बैठक में विकास योजना को स्वीकृति प्रदान कर दी गई। उन्होंने कहा कि बरवाला विकास योजना-2041 को सरकार से अंतिम स्वीकृति मिलने उपरांत गजट नोटिफिकेशन किया जाएगा। गजट नोटिफिकेशन के प्रकाशन के एक महिने के बाद तक भी कोई व्यक्ति अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकेगा।

Related posts

मां भ्रामरी देवी बनभोरी ट्रस्ट ने जरूरतमंदों के लिए भिजवाई राशन किट

सलेमगढ़ प्रवीण हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी से मिला पीडि़त पक्ष

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने किया आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कम्पयूटर लैब का उद्घघाटन