हिसार

अखिल भारतीय सेवा संघ के प्रांतीय अध्यक्ष इन्द्र गोयल ने सेवानिवृति के उपलक्ष्य में एक माह तक चलाए सेवा कार्य

एक माह के दौरान चार हजार वस्तुए जरूरतमंदों को वितरित किए, अनेक जगह लंगर व सवामणि भी लगाई

हिसार,
अखिल भारतीय सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष इंद्र गोयल ने अपनी सेवानिवृति के उपलक्ष्य में एक माह तक सेवा कार्य चलाकर सराहनीय कार्य किया है। इसी उपलक्ष्य में आज 30वें दिन उन्होंने हवन करके परमात्मा का आशीर्वाद लिया और संगठन की ओर से सेवा कार्य लगातार जारी रखने का संकल्प लिया।
भारतीय जीवन बीमा निगम में विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत इन्द्र गोयल 31 मई को सेवानिवृत हो रहे हैं। सेवानिवृति से पहले उन्होंने एक मई से 30 मई तक लगातार एक माह तक सेवा कार्य करने का संकल्प लिया था। इसके तहत विभिन्न स्थानों पर सेवा कार्य चलाकर लगभग चार हजार वस्तुएं जरूरतमंदों व गरीबों को वितरित की गई। इसके तहत उन्होंने स्कूल, गौशाला, मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा व अन्य धार्मिक स्थानों हरिद्वार, ऋषिकेश में सवामणि व लंगर लगाकर जरूरतमंदों को भोजन करवाया।
सेवा संघ के संरक्षक डा. योगेश बिदानी, प्रांतीय महासचिव विनोद धवन एवं प्रांतीय मीडिया सलाहकार राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि एक माह तक विभिन्न स्थानों पर सेवा कार्य चलाना सराहनीय कदम है। इन सेवा कार्यों से आम जनमानस भी प्रेरित हुआ। उन्होंने कहा कि प्रांतीय अध्यक्ष इन्द्र गोयल की सेवानिवृति के उपलक्ष्य में लगातार एक माह तक चलाए गए सेवा कार्यों ने नया आयाम स्थापित किया है, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।
संरक्षक डा. योगेश बिदानी, महासचिव विनोद धवन, मीडिया सलाहकार राजेन्द्र सपड़ा, प्रांतीय महिला अध्यक्ष पूनम नागपाल के अलावा प्रांतीय कोषाध्यक्ष रामचन्द्र गुप्ता, प्रांतीय प्रचार सचिव संदीप भाटिया, जिला संयोजक कमल कक्कड़, महिला शाखा अध्यक्ष गुंजन गोयल, सचिव सुरूचि असीजा, कोषाध्यक्ष दीप्ति पसरीजा, हिसार शाखा अध्यक्ष विनोद गोयल, सचिव जतिन वधवा व कोषाध्यक्ष सुमित मित्तल सहित अन्य पदाधिकारियों ने इन्द्र गोयल को सफल सेवा काल पूरा करने व एक माह तक सेवा कार्य चलाने पर बधाई दी है।

Related posts

सचिव से मारपीट की घटना से ध्यान भटकाने में जुटा पूरा सत्तारूढ़ दल : काकड़

Jeewan Aadhar Editor Desk

हमारा उद्देश्य जरूरतमंद की सेवा करते हुए उन्हें खाना वितरण करना : बजरंग गर्ग

चैक बाऊंस होने पर 6 माह कैद, चैक राशि जमा करवाने के निर्देश